कोलकाता । प्रमुख एफएमसीजी कंपनी इमामी का मुनाफा 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही में 285 फीसदी बढ़कर 87.73 करोड़ रुपए हो गया। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 22.75 करोड़ रुपए का कर बाद लाभ दर्ज किया था। हालांकि क्रमिक आधार पर इमामी के मुनाफे में 58 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर 2020 तिमाही में कंपनी ने 208.96 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था। कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान जिंस कीमतों में तेजी के कारण इनपुट लागत का दबाव बढ़ गया जिससे सकल मार्जिन में 250 आधार अंकों की गिरावट दर्ज की गई। तिमाही के दौरान कंपनी का परिचालन राजस्व एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 37 फीसदी बढ़कर 730.76 करोड़ रुपए हो गया। हालांकि यह इससे पिछली तिमाही में 933.61 करोड़ रुपए के परिचालन राजस्व के मुकाबले कम है।
सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना
सोने और अन्य कीमती धातुओं के प्रति इंसानों की दिलचस्पी सदियों से है. अब इस दौड़ में पड़ोसी देश चीन ने बड़ी छलांग लगाई है. दरअसल, चीन ने हाल ही…