CM के बुदनी क्षेत्र में 20 मई तक 300 में से 144 ऑक्सीजन बेड बनने थे, 23 मई तक एक भी तैयार नहीं

मध्यप्रदेश सीहोर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुदनी में 45 हजार वर्ग फीट में 15 दिनों से बन रहे अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का काम धीमी गति से जारी है। इसके कारण सेंटर में मरीज को भर्ती करना शुरू नहीं हो पाया है। यहां दावा किया गया था कि 20 मई को यहां 144 बेड ऑक्सीजन युक्त लग जाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। नतीजा, तीन दिन बाद भी शिवराज सिंह चौहान को बगैर उद्घाटन के यहां से लौटना पड़ा। वे केवल निरीक्षण करके चले गए, क्योंकि एक भी मरीज भर्ती करने लायक बेड तैयार नहीं था।

अफसरों के अनुसार 20 मई से कोविड केयर सेंटर का 144 बेड का प्रथम भाग (ए ब्लॉक) शुरू होना था। तब अधूरा रह जाने से 23 मई को मुख्यमंत्री चाैहान द्वारा इसका उद्धाटन होना तय हुआ, लेकिन शनिवार रात तक ए ब्लॉक में न शौचालय के काम पूरे हो पाए और न अन्य सुविधा। केवल बेड्स लग पाए हैं। इस कारण रविवार सुबह उद्धाटन का कार्यक्रम निरस्त हो गया। 28 मई से कोविड केयर सेंटर शुरू होने की संभावना है।

अस्थायी शौचालय बनाने का काम जारी
45 हजार वर्ग फीट में अलग-अलग तीन बड़े डोम बनाए गए हैं। अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर में 300 बेड्स ऑक्सीजन युक्त रहेंगे। इस अस्थाई कोविड केयर सेंटर अस्पताल के जैसी सुविधा रहेंगी। ए ब्लॉक 144+12 बेड्स व ओपीडी, डॉक्टर्स, नर्स रूम शामिल हैं। जनसंपर्क से जारी प्रेस नोट में 20 मई से ए ब्लाॅक को शुरू होने का दावा किया था, लेकिन धीमी गति से काम होने से यह पूरा नहीं हो पाया है। ए ब्लॉक में बेड्स रखे जा चुके हैं।

अस्थायी शौचालय, बिजली के ट्रांसफार्मर लगाने व बी ब्लॉक में काम होना बाकी है। तेजी से जिसका काम जारी है। कंपनी के स्टाफ का कहना है कि कोरोना कर्फ्यू में मजदूर न मिलने व बेमौसम बारिश के कारण काम पिछड़ रहा है। चार-पांच दिन में तीनों ब्लॉक का काम पूरा कर देंगे।

मुख्यमंत्री, कमिश्नर, कलेक्टर ने किया निरीक्षण

300 बेड्स के अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होशंगाबाद से लौटते वक्त रविवार दोपहर निरीक्षण किया। उन्होंने आईटीसी कंपनी के इंजीनियर व टेन इवेंट्स एंटरटेनमेंट कंपनी के अधिकारियों से चर्चा की। 28 मई तक कोविड सेंटर का काम पूरा करने को कहा है। विद्युत, पेयजल, सफाई व शौचालय समेत निर्माणधीन व्यवस्थाएं देखी। कमिश्नर ने कवींद्र कियावत, सीहोर कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर समेत आला अफसर मौजूद रहे।

23 मई को उद्घाटन के लिए पहुंचे सीएम कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए।

एसडीएम बोले- जनसंपर्क विभाग ने गलत समाचार जारी किया

बुदनी एसडीएम शैलेंद्र हनोतिया से जब पूछा कि कोविड केयर सेंटर का 20 मई को उद्धाटन था। इसका सरकारी जारी हुआ तो उन्होंने कहा कि जनसंपर्क विभाग ने 23 मई का उद्धाटन होना बताया जो गलत है। जब कोई चीज पूरी नहीं हुई, तो कैसे उसके उद्धाटन की तारीख तय हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *