बिलासपुर। सांसद एवं वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक के तन्खा ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर बिलासपुर रेल द्वारा 400 बेड के कोरोना मेडिकल कोच को बिलासपुर प्रशासन को सौंपने की मांग की है.
छत्तीसगढ़ के साथ बिलासपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर उन्होंने कहा कि आप से आग्रह है कि जल्द से जल्द हरी झंडी दिखा कर 400 मरीज़ों की रेल्वे मेडिकल कोच मिशन शुरुआत करें. 111 कोचेज़ चिन्हित और तैयार हैं. यह इस यज्ञ के लिए उपयुक्त समय है.
विवेक के तन्खा सांसद से जिला कांग्रेस के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने रेल कोच के संबंध में विस्तार से बताते हुए रेल मंत्री से बात कर शीघ्रता से कोविड कोच की व्यवस्था करवाने का प्रयास करने का आग्रह किया था.