दिल्ली के पत्रकार ने विना तहकीकात किये ट्वीट किया फ़ोटो,मची सनसनी,मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने भेजी टीम तोअसलियत कुछ और निकली..

Uncategorized इंदौर देश मध्यप्रदेश

इंदौर। दिल्ली के मशहूर पत्रकार अमीश देवगन ने मंगलवार रात एक फोटो टिवट कर दिया। जिसमें दो बच्चे सडक किनारे फल बेचते दिखाई दे रहे थे। देखते ही देखते फोटो वायरल हो गया। लोग बच्चों से फल खरीदने की अपील के साथ सरकार को कौसने लगे। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी इस मामले में सक्रियता दिखाते हुए बच्चों की मदद करने का निर्देश अधिकारियों को दिए । कलेक्टर मनीष सिंह ने इस मामले में तत्परता दिखाते हुए एक टीम भेजी,जिससे पता चला कि बच्चे खेल खेल में वहां पर बैठ गए थे। जानकारी के अनुसार अपर कलेक्टर पवन जैन एवं नगर निगम अपर आयुक्त श्रृंगार श्रीवास्तव द्वारा मौके पर पहुंचकर पूछताछ की गई जिसके पश्चात उन्होंने वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए बताया कि फोटो में दिखाई दे रही बालिका के पिता नीरज विश्वकर्मा ने बताया है कि उनकी 9 वर्षीय बेटी हिमाक्षी आईपीएस मेन कैंपस राऊ में चौथी कक्षा में पढ़ती है। 19 मार्च को हिमाक्षी उनके पड़ोस के घर में रहने वाले आयुष(जिसके पिता राधेश्याम पाटिल फल बेचने का कार्य करते हैं) के साथ खेलते हुए । उनकी फल बेचने के टोकरी के सामने जाकर बैठ गई। इसी समय किसी ने इन बच्चों की फोटो ले ली और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी। नीरज विश्वकर्मा ने बताया कि वे स्वयं फोटोग्राफी ट्रेनिंग देते हैं तथा इनकम टैक्स पेयर है। उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक परेशानी नहीं है। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध करते हुए कहा कि इस महामारी के समय में गलत तथ्यों को गलत तरीके से लोगों तक ना पहुंचाया जाए एवं सही खबर लोगों तक पहुंचा कर उनका सहयोग किया जाए। बच्चे के पिता हैं टेक्स पेयर अधिकारियों ने बताया कि फोटो में दिखाई दे रहा बच्चा आयुष, स्नेहलतागंज डीआरपी लाइन चौराहा निवासी राधेश्याम पाटिल का बेटा है। राधेश्याम मूलतः बड़वानी जिले के निवासी हैं जहां उनकी खुद की खेती है। वे लगभग 2 साल पहले इंदौर आए और सियागंज के सर्विस सेंटर पर मैकेनिक के रूप में कार्य कर रहे थे। लॉकडाउन के कारण अभी नौकरी पर नहीं जा रहे हैं तथा उनकी पत्नी भारती पाटील आसपास के घरों में घरेलू कार्य करती हैं। राधेश्याम ने बताया कि वह पिछले तीन-चार दिनों से स्वयं फल बेचने का कार्य कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गत दिवस रोज की भांति उनके बच्चे फल बेचने वाली जगह के आसपास ही खेल रहे थे, वे कुछ देर के लिए शौचालय गए तो उनका बेटा आयुष फल बेचने के लिए उनकी जगह पर बैठ गया और इतने ही समय में किसी ने आकर फोटो ले ली। राधेश्याम ने बताया कि उनके दोनों बच्चे स्कूल में पढ़ाई करते हैं एवं उनके घर में खाद्यान्न की किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है।

दिल्ली के पत्रकार अमीश देवगन ने किया था ट्वीट गौरतलब है कि दिल्ली के पत्रकार अमीश देवगन ने गत दिवस एक ट्वीट के माध्यम से दोनों बच्चों की फल की टोकरी के सामने बैठे हुए वाली फोटो पोस्ट की और प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बच्चों की मदद करने का आवाहन किया। फोटो में दिख रही बच्ची हिमाक्षी के पिता नीरज विश्वकर्मा ने इस पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए कहा कि बिना तथ्यों को जाने इस तरह से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का गलत उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिना पूछे या जानकारी लिए कोविड महामारी के दौरान इस तरह की पोस्ट करना उचित नहीं है।…

दिल्ली के पत्रकार ने विना तहकीकात किये ट्वीट किया फ़ोटो,मची सनसनी,मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर ने भेजी टीम तोअसलियत कुछ और निकली..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *