चक्रवाती तूफान के चलते कई ट्रेनें निरस्‍त

Uncategorized देश

देश में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। महामारी की दूसरी लहर के चलते मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। कई राज्यों में संक्रमण की चेन को रोकने लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लागू है। इस बीच अब चक्रवाती तूफान टाक्टे ने भी दस्तक दे दी है। इस बीच पूर्व रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। रेलवे ने दस स्पेशल ट्रेनों को अगले नोटिस तक रद्द कर दिया है।

गाड़ी संख्या, ट्रेन का नाम ,दिन
02343 सियालदह- न्यू जलपाईगगुड़ी स्पेशल डेली
02344 न्यू जलपाईगुड़ी- सियालदह स्पेशल डेली
02201 सियालदह- पुरी स्पेशल सोमवार, बुधवार, शुक्रवार
02202 पुरी – सियालदह स्पेशल बुधवार, गुरूवार, शनिवार
02261 कोलकाता- हल्दीबाड़ी स्पेशल बुधवार, गुरूवार, शनिवार
02262 हल्दीबाड़ी- कोलकाता स्पेशल बुधवार, शुक्रवार, शनिवार
03181 कोलकाता- सिलघाट स्पेशल सोमवार
03063 हावड़ा- बलूरघाट स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार
03064 बलूरघाट- हावड़ा स्पेशल सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार, शनिवार
03182 सिलघाट-कोलकाता स्पेशल बुधवार

गुजरात के तटीय क्षेत्र में चक्रवाती तूफान टाक्टे की चेतावनी के कारण कई उत्तर पश्चिमी रेलवे ने कई ट्रेनों की सेवाएं रद्द कर दी हैं।

गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-बाड़मेर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04840, बाड़मेर- जोधपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04875, जोधपुर-भीलड़ी स्पेशल

गाड़ी संख्या, 04876 भीलड़ी-जोधपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04893, जोधपुर-पालनपुर स्पेशल

गाड़ी संख्या 04894, पालनपुर-जोधपुर स्पेशल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *