लखनऊ:संस्था ‘ एक कोशिश ऐसी भी ‘ टीम की मेहनत को लगातार इस कोरोना महामारी में देखते हुए , लालजी टंडन फाउंडेशन ने कोरोना के मरीजों को अस्पताल ले जाने के लिए संस्था” एक कोशिश ऐसी भी” को एंबुलेंस प्रदान की । लालजी टंडन फाउंडेशन के अध्यक्ष और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल ने एंबुलेंस की चाबी सौंपी । उन्होंने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की। और कहा कि अपना खास खयाल रखना ।
वर्षा वर्मा ने लालजी टंडन फाउंडेशन का आभार प्रकट करते हुए और उनको आश्वस्त करती है, कि कोविड-19 के इस दौर में सेवा कार्य और जनउपयोगी तरीके से आगे बढ़ेंगे ।प्रभु की कृपा और सबका विश्वास यू ही बना रहे प्रभु से प्रार्थना है ।
वर्षा वर्मा ने बताया कि सबके सहयोग से अभी तक 4 निशुल्क शव वाहन अलग-अलग अस्पताल में चल रहे है । कल से निशुल्क एम्बुलेंस सेवा भी चालू हो जाएगी, भोजन की सेवा लखनऊ के अलग अलग इलाके में चल रहा है। बैकुंठधाम और गुलाले घाट पे निशुल्क जल सेवा भी चालू है।वर्षा वर्मा की टीम पूरे लखनऊ में विना किसी परेशानी के लोगो की मदद के लिए हमेशा तत्पर्य रहती है। यही उनकी संस्था की पूरी टीम की खूबसूरती है।