भोपाल ।
शहर में लॉकडाउन में अब लोगों के घरों पर ही राशन व किराना सामान समेत आवश्यक सामान उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए सोमवार को जिला प्रशासन ने 12 किराना व्यापारियों के साथ ही घर-घर किराना बेचने के लिए वाहनों को लॉकडाउन पास जारी किया गया है। इसके साथ ही नगर निगम प्रशासन की ओर से जोन स्तर पर व्यापारियों के मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं। जिन पर कॉल कर किराना सामान की होम डिलेवरी कराई जा सकती है। बता दें कि रविवार को 86 दुकान संचालकों को अनुमति जारी की गई थी। इससे पहले 54 किराना दुकानदारों के वाहनों को पास जारी किया गया था। इस तरह अब 152 किराना दुकान संचालक आपके घर तक किराना सामाग्री की होम डिलीवरी कर सकते है। बस आपको मोबाइल नंबर पर अपनी नजदीकी वार्ड की दुकान में सामाग्री के लिए बुकिंग करना होगा।
जोनवार दुकान का नाम और मोबाइल नम्बर
- जोन दो- वार्ड नंबर सात- जैन जनरल स्टोर, अजय कुमार जैन- 9039273777
- जोन 07 वार्ड 30 कैलाश किराना एवं जनरल स्टोर, कैलाश बालचंदानी 9826084780
- जोन सात, वार्ड 32 आशा किराना एवं बेकरी, मनीष अर्तवानी 9993883031
- जोन 7 वार्ड 51 नूतनवाला सुपर बाजार, साहेब राव, संदीप अटूट, 8602315039
- जोन 8 आरबी इंटरप्राइजेज, राकेश बाथला 9806468778
- जोन 10 वार्ड 71 खुशी किराना स्टोर फिरोज खान 9827006883, 9826806883
- जोन 12 वार्ड 69 शिवशंकर किराना शेखर जसवानी 7039875310, 7999965904
- जोन 13 वार्ड 52 आइपर सुपर मार्केट, अंकित अग्रवाल, रमेश अग्रवाल 7828769550, 7389174434
- जोन 14 वार्ड 57 शारदा किराना स्टोर पंकज केसरवानी 9893696937
- जोन 17 वार्ड 76 नितिन ट्रेडर्स, नितिन गुप्ता 7889028217
- जोन 17 वार्ड 79 साहू किराना स्टोर सतीश साहू रामदास साहू 9993962258
- जोन 19 वार्ड 84/85 के-मार्ट मयंक पाटीदार, सुरेश पाटीदार 9111122164, 9826770110