मुंबई । सुपरस्टार सलमान खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ की रिलीज डेट जारी कर दी है। उनकी फिल्म ‘राधे’ 13 मई को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को लेकर सलामन के फैन्स खासे एक्साइटेड हैं। इसी बीच फिल्ममेकर्स और सलमान खान ने एक बड़ा ऐलान किया है। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज और सलमान खान फिल्म्स ने घोषणा करते हुए कहा कि वह फिल्म ‘राधे’ से होने वाली कमाई देशभर में कोविड-19 राहत कार्य के लिए डोनेट करेंगे। खबर है कि सलमान खान फिल्म्स और जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने इस नेक काम के लिए ‘गिव इंडिया’ के साथ पार्टनरशिप की है। इसके तहत फिल्म के रेवेन्यू से कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सिजन सिलिंडर, दवाइयां और वेंटिलेटर्स की भी मदद की जाएगी। दोनों ही कंपनियों ने यह भी कहा कि इस कमाई से वह उन दिहाड़ी मजदूरों की भी आर्थिक मदद करेंगे, जिनका काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुआ है। सलमान खान फिल्म्स के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा, ‘हम इस नेक पहल का हिस्सा बनने से काफी खुश हैं। कोविड -19 के खिलाफ देश की लड़ाई में हम अपना योगदान देना चाहते हैं। पिछले साल से ही हम कोरोना संक्रमण से लड़ने की दिशा में लगातार प्रयास कर रहे हैं। इस अभूतपूर्व संकट ने हमारे देश और दुनिया को प्रभावित किया है।’ प्रवक्ता ने आगे कहा, ‘हमने यह भी महसूस किया कि फिल्म की रिलीज को रोकने से किसी तरह की कोई मदद नहीं मिलेगी। बल्कि इसे रिलीज कर इसकी कमाई का इस्तेमाल महामारी से लड़ने की दिशा में करना ज्याद बेहतर और प्रैक्टिकल तरीका है।’ बता दें कि इस फिल्म को प्रभु देवा के डायरेक्शन में बनाया गया है। इस फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पाटनी, रणदीप हुडा और गोविंद नामदेव मुख्य भूमिकाओं में हैं। इस फिल्म को 13 मई से घर बैठे जीप्लेक्स, एयरटेल टीवी, डीटूएच और टाटा स्काई पर भी ‘पे पर व्यू’ फॉर्मेट में देखा जा सकता है।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…