बड़वानी :हर हाल में कोरोना को हराना है और उसकी चेन को ध्वस्त कर जिले को कोरोनामुक्त बनाना है। इसी उद्देश्य को आत्मसात कर कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा के निर्देश पर जिले के सबसे बड़े कोविड केयर सेंटर आशा ग्राम में अपर कलेक्टर अभय सिंह ओहरिया, एसडीएम घनश्याम धनगर एवं नगर पालिका सीएमओ कुशल सिंह डोडवे के द्वारा कॉविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों के 130 सहायकों को कोरोना प्रिकॉशन किट वितरित की गई।
इस दौरान मरीजों के सहायकों में भी प्रिकॉशन किट को लेकर उत्साह देखा गया तथा उन्होंने भी वितरण कर्ताओं से दी जा रही किट के विषय में समझा। अधिकारी के द्वारा मरीजों के सहायकों को बताया कि दवाई पर समय सारणी एवं मात्रा लिखी गई है जिसमें बताया गया है कि कौन सी दवाई कितनी मात्रा में लेना है। दवाईयां सही ले और समया पर ले। इस दौरान पैरामेडिकल स्टाफ और ट्रस्टके कार्यकर्ता उपस्थित थे।
मध्यप्रदेश में 9 पुलिस अधीक्षकों के तबादले, निकिता सिंह मंदसौर में एसडीओपी बानी
भोपाल:राज्य शासन ने नौ पुलिस अधीक्षकों के स्थानांतरण कर दिए हैं। इनमें एसीपी इंदौर नंदिनी शर्मा को डीएसपी, ईओडब्ल्यू इंदौर बनाया गया है। इसी तरह, दिनेश कुमार प्रजापति को पुलिस…