पन्ना: जिले में पिछले लाॅकडाउन में आवश्यक वस्तुओं, किराना, सब्जी, फल आदि दुकानों पर कोई रोक नहीं लगाई गई थी। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने किराना व फल सब्जी की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। यहां तक कि रोजमर्रा की जरूरतों के सामानों की होम डिलेवरी भी बंद है। इसके बावजूद किराना व सब्जी की दुकानों पर दुकानदारों द्वारा चोरी-छुपे सामान बेचा जा रहा है। दुकानदार ग्राहकों से मनमाने दाम मांग रहे हैं। शहर हो या गांव, कालाबाजारी चरम पर है और आम लोगों को सामान्य से अधिक दाम चुकाने को मजबूर होना पड रहा है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर एवं जिला आपूर्ति अधिकारी, पन्ना से 17 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।
पन्ना में मजदूर की चमकी किस्मत, मिला करोड़ों का बेशकीमती हीरा, खुशी का नहीं रहा ठिकाना
पन्ना। हीरे के लिए प्रसिद्ध पन्ना जिले में कब किसकी किस्मत बदल जाए, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। कुछ ऐसा ही एक मजदूर के साथ हुआ। एक पल में उसकी किस्मत…