पन्ना |
यूपी और बिहार गंगा नदी में लाशें तैरती देखे जाने के बाद अब मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से बहने वाली केन की सहायक नदी रुंज में लाशों के ढेर देखने को मिल रहे है। बीते दिनों से ग्रामीण यह नजारा देखकर भयभीत हैं। पन्ना जिले के नन्दनपुर गांव के पास रुंझ नदी से ये शव किनारे लग गए है।
कुछ पानी के ऊपर और अंदर कितने हैं पता नहीं, बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने जब पानी के ऊपर तैर रही लाशों की गिनती की तो इनकी संख्या 6 से अधिक बताई गई।
ग्रामीणों ने बताया नदी में वे अब निस्तार नहीं कर पा रहे है। यह सिलसिला 3 से 4 दिन से जारी है। यह खबर जैसे ही जिला प्रशासन को लगी तो वहां मौके पर पहुंच गया और अजयगढ़ एस.डी.एम. , तहसीलदार एस.डी.ओ.पी. वीरा एवं धर्मपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचकर और नदी चल लाशों को निकलवाना शुरू कर दिया है। हालांकि अभी तक 3 लाशों की पहचान कर ली गई है जो कि नंदनपुर ग्राम पंचायत की ही बताई जा रही हैं।