देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की सिडैन कार Ciaz लगातार तीसरे साल मिड साइज सिडैन सेगमेंट में टॉप पर रही। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस सेगमेंट में Maruti Ciaz की टक्कर होंडा सिटी और ह्यूंदै वरना से थी। मारुति ने कहा कि 2018-19 में 46,000 से अधिक सियाज कारों की बिक्री हुई। सिडैन कार के बाजार में सियाज की हिस्सेदारी करीब 30 प्रतिशत रही।
मारुति सियाज 2014 में लॉन्च की गई थी। कंपनी ने बताया कि लॉन्चिंग के बाद से अब तक कुल 2.56 लाख से अधिक सियाज कारें बिकी हैं। सियाम (सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स) के आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2018-19 में मिड साइज सिडैन कार सेगमेंट में सियाज के बाद होंडा सिटी दूसरे स्थान पर रही। इस दौरान 41,072 होंडा सिटी कारों की बिक्री हुई। ह्यूंदै की वरना 39,568 यूनिट बिक्री के साथ तीसरे स्थान पर रही।
इंजन और कीमत
मारुति ने हाल में सियाज को नए 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। नया डीजल इंजन 94hp का पावर और 225Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। यह पुराने 1.3-लीटर डीजल इंजन से 5hp ज्यादा पावर और 25Nm ज्यादा टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन नए डिजाइन के 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है। इसके अलावा सियाज 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.3-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में भी उपलब्ध है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये है।
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी का मार्केट में दबदबा कायम है। वित्त वर्ष 2018-19 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों में 7 कारें अकेले मारुति की है। टॉप 5 पर सिर्फ मारुति का कब्जा है। कंपनी की छोटी कार ऑल्टो नंबर-1 पर है। इससे पहले वित्त वर्ष 2017-18 में भी टॉप 10 में 7 कारें मारुति की थी। आइये आपको वित्त वर्ष 2018-19 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बताते हैं