कोरोना संकट के बीच भी राम मंदिर निर्माण के लिए भक्त दे रहे दान

देश

अयोध्या |

उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस के तांडव से हाहाकारी मचा हुआ है। वहीं कोरोना संकट के बीच भी भक्तगण का उत्साह राममंदिर निर्माण को लेकर सुस्त नहीं पड़ा है। अभी भी श्रद्धालु दिल खोलकर रामलला के भव्य मंदिर निर्माण को दान दे रहे हैं। इसी क्रम में टाटा संस ने 5 करोड़ का दान दिया है।

इस बाबत रामजन्मभूमि ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश कुमार गुप्त ने बताया कि कार्यालय आरटीजीएस के माध्यम से ही टाटा संस प्रा. लि. मुम्बई ने भी पांच करोड़ की धनराशि राम मंदिर के लिए समर्पित की है। उन्होंने बताया कि औसतन पांच हजार रुपए प्रतिदिन नकद का दान दिन भर में आ जाता है। वह बताते हैं कि इसके अतिरिक्त डाक भी प्रतिदिन आती है। इस डाक में दर्जनों चेक आते रहते हैं। इन चेकों की धनराशि का विवरण दे पाने में उन्होंने अपनी असमर्थता जताई। उन्होंने बताया कि आरटीजीएस से भी श्रद्धालु धनराशि भेज रहे हैं। यह आरटीजीएस सीधे बैंक को जाता है, इसलिए उसका भी विवरण उनके पास नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *