कैंसर से जूझ रहीं किरण खेर ने की कोविड मरीजों की सहायता, दान में दिए एक करोड़

मनोरंजन

नई दिल्ली। कोरोना महामारी ने देश के लोगों का बुरा हाल कर दिया है। इस महामारी की वजह से लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ रही है। देश में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। लेकिन इसी बीच कई लोग मदद का हाथ भी बढ़ा रहे हैं। विदेशों से तो मदद मिल ही रही है लेकिन तमाम बॉलीवुड सितारे भी इसमें बढ़ चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। अब हाल ही में खुद कैंसर जैसी घातक बीमारी से जंग लड़ रहीं अभिनेत्री और बीजेपी नेता किरण केर ने भी मदद का हाथ बढ़ाया है।

किरण खेर ने देश की इन विपरीत परिस्थितियों में आर्तिक रूप से अपना योगदान दिया है। किरण ने कोरोना सर्वाइवर्स के लिए एक करोड़ रुपये दान में दिए हैं। किरण खेर जिनका खुद स्वास्थ्य इस समय गड़बड़ चल रहा है उनकी तरफ से मदद मिलना उनकी नेकी का उदाहरण है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए ट्वीट कर दी है।

किरण खेर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मेरे दिल से निकली उम्मीद और दुआओं के साथ मैं MPLADS (मेंबर ऑफ पार्लियामेंट लोकल एरिया डिवलपमेंट) स्कीम के तहत चंडीगढ़ पीजीआई को 1 करोड़ रुपये देने का ऐलान कर रही हूं ताकि फौरन लोगों तक वेंटिलेटर्स और जरूरी सामान पहुंचाए जा सकें। मैं अपने लोग, अपने शहर, अपने चंडीगढ़ के साथ पूरी दृढ़ता के साथ खड़ी हूं।’

छवि

बता दें कि बीते दिनों किरण खेर के पति और अभिनेता अनुपम खेर ने दोस्त को बताया था कि उनकी पत्नी किरण खेर कैंसर से जूझ रही हैं। जिसकी वजह से वो इलाज के लिए मुंबई में हैं। उन्हंने ये भी बताया था कि किरण के स्वास्थ्य में अब सुधार भी आ रहा है। अनुपम खेर ने अपनी इस पोस्ट में लिखा था, ‘अफवाहों से किसी का भला नहीं होता, इसलिए सिकंदर और मैं आपको सूचित कर रहे हैं कि किरण को मल्टीपल माएलोमा हुआ है, जो एक प्रकार का ब्लड कैंसर है।’

आगे उन्होंने लिखा, ‘अभी उनका इलाज चल रहा है और हमें यकीन है कि वह पहले से ज्यादा मजबूत होकर बाहर आएंगी। हम खुशकिस्मत हैं कि उनका इलाज कुछ बेहतरीन डॉक्टर्स कर रहे हैं। वह हमेशा से जुझारू रही हैं और मुश्किलों से सीधे टकराती हैं। उन्हें कई लोग दिल से प्यार करते हैं। इसलिए प्यार भेजते रहिए। उन्हें दिल और दुआओं में रखिए। वो रिकवरी के रास्ते पर हैं। उन्हें प्यार और सहारा देने के लिए सभी का शुक्रिया।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *