भोपाल. मध्यप्रदेश में हर दिन कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों के आंकड़ाें पर नजर डाली जाए तो 12,918 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं 104 लोगों ने इस महामारी के चलते दम तोड़ दिया है. कुछ राहत देने वाली खबर ये है कि करीब 11 हजार लोगों ने इस संक्रमण को मात दे दी है और वे स्वस्थ हो गए हैं. वहीं बढ़ते आंकड़े अब कुल संख्या को भी तेजी से बढ़ा रहे हैं और पांच लाख के करीब पहुंचते हुए अब तक 4,85,703 मामले हो गए हैं. वहीं मौत का आंकड़ा पांच हजार पार कर गया है.
एक्टिव मामलों की बात की जाए तो फिलहाल प्रदेश में 89,363 लोग इस संक्रमण से जूझ रहे हैं. वहीं अब तक 3,91,299 लोगों ने कोरोना को पूरी तरह से हरा दिया है.
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…