जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव को दी गई बिदाई

प्रदेश

बड़वानी |

अपने सेवा सरोकारों को सदैव उत्कृष्ट बनाए रखेंगे पैरा लीगल वालंटियर यह कहना किसी और का नहीं बल्कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एडीजे हेमंत जोशी ने अपने स्थानांतरण पर उन्हें मिलने आए पैरा लीगल वालंटियर से कहीं। अपने पूरे कार्यकाल में सहज, सरल एवं समन्वयकारी व्यक्तित्व के कारण वंचित वर्ग की सेवा के नए आयाम गड़ने वाले हेमंत जोशी का स्थानांतरण बदनावर हो गया है।
साथ ही एडीजे आशुतोष अग्रवाल का स्थानांतरण भी हो जाने से दोनों न्यायाधीश गणों को पैरा लीगल वालंटियर्स ने स्नेह स्मरणीय यादों का गुलदस्ता भेंट कर सदैव मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। एडीजे आशुतोष अग्रवाल ने कहा हर वंचित वर्ग तक शासकीय सेवाओं के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रियाओं की सुगमता बताने में पैरा लीगल वालंटियर बड़वानी जिले में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं। जिनके माध्यम से सुदूर अंचल को जानने का समझने का आसान अवसर मिला। दौरान स्थानीय पैरा लीगल वालंटियर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *