शानदार तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 413 अंक और निफ्टी 125 अंक उछला

Uncategorized व्यापार

शेयर बाजार गुरुवार को शानदार तेजी के साथ बंद हुआ। बीएसई के 31 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 412.84 अंकों (1.08%) की तेजी के साथ 38,545.72 पर बंद हुआ। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 124.95 अंकों (1.09%) के उछाल के साथ 11,570.00 पर बंद हुआ।
कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 38,593.65 का उच्च स्तर, जबकि 38,148.44 का निचला स्तर छुआ। वहीं, निफ्टी ने 11,588.50 का उच्च स्तर और 11,452.45 का निचला स्तर छुआ।

बीएसई पर 24 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर, छह कंपनियों के शेयर लाल निशान बंद हुए, वहीं एक कंपनी के शेयर में कारोबार नहीं हुआ। एनएसई पर 37 कंपनियों के शेयरों में लिवाली, जबकि 13 कंपनियों के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई।

इन शेयरों में रही तेजी
बीएसई पर एचसीएल टेक के शेयर में 3.84 फीसदी, एसबीआई में 3.36 फीसदी, यस बैंक में 2.71 फीसदी, एक्सिस बैंक में 2.64 फीसदी और सन फार्मा के शेयर में 2.49 फीसदी की तेजी दर्ज की गई। वहीं एनएसई पर इंडियाबुल हाउजिंग फाइनैंस के शेयर में 9.01 फीसदी, जी लिमिटेड में 4.83 फीसदी, अडाणी पोर्ट्स में 4.01 फीसदी, एचसीएल टेक में 4.01 फीसदी और यूपीएल के शेयर में 3.56 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया।

इन शेयरों में रही गिरावट
बीएसई पर टाटा स्टील के शेयर में 1.73 फीसदी, ओएनजीसी में 1.65 फीसदी, बजाज ऑटो में 1.56 फीसदी, पावरग्रिड में 1.20 फीसदी और एनटीपीसी के शेयर में 0.80 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। एनएसई पर हिंडाल्को के शेयर में 2.19 फीसदी, ओएनजीसी में 2.09 फीसदी, टाटा स्टील में 2.09 फीसदी, डॉ. रेड्डी में 1.52 फीसदी और पावरग्रिड के शेयर में 1.35 फीसदी की गिरावट देखी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *