किन्नर अखाड़े को मिली मान्यता, जूना अखाड़े के साथ किया शाही स्नान

संस्कृति और समाज से दूर अस्तित्व के दोराहे पर खड़े किन्नर समुदाय का धर्म के मेले में ही राजतिलक हुआ। मंगलवार को शंखनाद के साथ किन्नर संन्यासी जैसे ही संगम में उतरे, मानो संस्कृति पर लिखे सदियों पुराने पन्ने पलट गए। गंगा के आंचल में वात्सल्य के इन पलों की साक्षी बनीं चारों दिशाएं, प्रकृति और ऋचाएं। युगों-युगों से उपेक्षित इन लोगों को धर्म ने मानो मां की तरह बाहें बढ़ाकर अपनी गोद में बिठा लिया।
सूर्य के उत्तरायण होते ही प्रयागराज में किन्नर अखाड़ा के स्नान के बाद संस्कृति का यह अध्याय काफी चर्चित रहा। देवी मंदिरों में श्रृंगार से लेकर बधाई गीतों में किन्नर रहे हैं। हालांकि, सालों पहले इनकी भूमिका तुलसीदास जी ने देव दनुज किन्नर नर श्रेणी, सादर मज्जहि सकल त्रिवेणी के जरिये स्पष्ट कर ही दी थी। फिर भी चर्चा में उलझे इनके अधिकारों पर संस्कृति और अध्यात्म के मेले में मुहर लगी। सुबह छह बजे से अखाड़ों के आने का क्रम शुरू हुआ।
नागाओं के साथ संत संन्यासियों का रेला बारी-बारी से तट पर उतरा और मंत्रोच्चारण के साथ गंगास्नान किया। इसके बाद जूना अखाड़े के साथ माईबाड़ा फिर अपने निशान और पहचान के साथ किन्नर अखाड़ा संगम की ओर चला। जैसे-जैसे वह आगे बढ़ रहे थे, गुजरते हर भक्त के कदम उन्हें देखने को थम रहे थे। इन ऐतिहासिक क्षणों को आंखों के साथ दिल में कैद करने के लिए सूरज और ठिठुरन के बीच करीब पांच घंटे के मुकाबले के बाद आस्था जीतती नजर आई।
पहली बार कुंभ स्नान कर रहे इस अखाड़े को नजर में उतारने के लिए भी उतने ही श्रद्धालु संगम किनारे मौजूद रहे। लाल साड़ी में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी के साथ भवानी और गुरुमाता के साथ श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम तट किनारे तक पहुंचा। गंगा में उतरते ही बम-बम भोले.जय-जय शिव.ध्वनि के साथ मुख्यधारा के लिए सालों तक चले संघर्ष ने डुबकी लगाई।

आखिर धर्म की लहरों के बीच एक उपेक्षित समाज का तिलक वंदन जो हुआ। गंगा भी कुछ ऊपर तैरती लगीं और उनकी चरण रज के जरिये यह पल कुंभ के इतिहास में कैद हुआ। पहले शाही स्नान में कई प्रदेशों के किन्नर शामिल हुए।
हम सनातनी बच्चे हैं हम सनातन धर्म के हैं, उपदेवता हैं। हमने सालों संघर्ष झेला है। आज उसी संघर्ष का परिणाम है कि स्वयं इस धर्म मेले ने हमें अपनाया। संगम ने गोद में खिलाया। आज जितने भी किन्नर संन्यासियों ने यहां स्नान किया है, उनकी ओर से मैं पूरे मानव समाज के हित की कामना और प्रयास करती हूं। यह सनातन धर्म की ही महिमा हो सकती है कि जहां सालों तक संस्कृति और समाज से अलग रखा, वहीं सबसे बड़े संस्कृति के मेले ने बांहें फैलाकर हमारा स्वागत किया।

  • सम्बंधित खबरे

    मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की कृपा, जानें मुहूर्त और मंत्र

    हर माह की एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती है. मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी 11 दिसंबर 2024 को है. मान्यता है कि मोक्षदा एकादशी पर जो…

     तुलसी का सूखना शुभ है या अशुभ जानिए

    तुलसी का पौधा पवित्र होने के साथ-साथ हमारे घर में सकारात्मकता भी फैलाता है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। ऐसा माना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    सोने की 40 सुरंगें, इतना गोल्ड कि मत पूछो… इनके हाथ लगा कुबेर का खजाना

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    डोनाल्ड ट्रंप का भारतीय शेयर बाजार ने किया स्वागत, सेंसेक्स 901 अंक चढ़कर बंद

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    एप्पल ने भारत में की छप्परफाड़ कमाई, रेवेन्यू का बनाया रिकॉर्ड, जानिए और कितने फ्लैगशिप स्टोर खोलने की तैयारी…

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    3 रुपए का शेयर एक दिन में 2 लाख से पार, दिवाली पर निवेशकों की बल्ले-बल्ले

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया 2000 रुपये के 98% नोट वापस आ चुके, लेकिन 7,117 करोड़ रुपये के नोट लोगों के पास

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा

    इस शेयर ने निवेशकों की भर दी झोली, एक साल में दिया 336 रुपए का रिटर्न, अब की डिविडेंट की घोषणा
    Translate »
    error: Content is protected !!