बड़वानी : जनसुनवाई में ट्रायसिकल की मांग लेकर पहुंचे, दिव्यांग जेठालाल नाना की खुशी का ठिकाना नही रहा। जब उन्हें कलेक्टर ने तत्काल ट्रायसिकल मंगाकर दी एवं स्वयं अपने हाथो से उसे उठाकर ट्रायसिकल पर बैठाया और नये वर्ष की शुभकामना देकर रवाना किया । ग्राम बंधान का रहवासी जेठालाल नाना पैरो से दिव्यांग होकर पूर्व में मिली शासकीय ट्रायसिकल पर बैठकर शाम को पार्क के गेट पर गुब्बारे विक्रय करके अपना गुजर-बसर करते है। किन्तु ट्रायसिकल टूट जाने के कारण वे दूसरो पर मोहताज हो गये थे। पुनः अपने पैरो पर खड़े होने की आश लेकर वे मंगलवार की जनसुनवाई में पहुंचे थे, और अपनी समस्या से कलेक्टर वर्मा को अवगत कराया था। दिव्यांग की वाजिब मांग और समस्या को सुनते ही कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के माध्यम से ट्रायसिकल मंगाकर जहाॅ दिव्यांग को दी, वहीं अपने हाथो से उसे उठाकर ट्रायसिकल पर भी बैठाकर जनसुनवाई से रवाना किया ।
इंदौर में बिना पहचान पत्र के होटल में ठहराना पड़ेगा महंगा, ऐसे ही मामले में एक मैनेजर गिरफ्तार, पुलिस कमिश्नर का आदेश
इंदौर: इंदौर में बिना परिचय पत्र के यदि किसी होटल संचालक ने मेहमानों को ठहराया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे ही एक मामले में होटल मैनेजर को…