इंदौर में बारिश का कहर:ठेले के सहारे रेस्क्यू तो कहीं पड़ोसी बचा रहे लोगों को, क्रेन की मदद से पानी में डूबी कार से परिवार को निकाला

Uncategorized

आपको तस्वीरों के जरिए दिखा रहा है इंदौर में बारिश के हाल….

परिवार के साथ जा रहे कार सवार मुसीबत में फंसे। क्रेन की मदद से निकाला गया।

परिवार के साथ जा रहे कार सवार मुसीबत में फंसे। क्रेन की मदद से निकाला गया।

डाबली क्षेत्र में कॉलोनियों में भरा पानी।

डाबली क्षेत्र में कॉलोनियों में भरा पानी।

निपानिया क्षेत्र में सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब चुकी हैं।

निपानिया क्षेत्र में सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब चुकी हैं।

रातभर से लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं।

रातभर से लोग घरों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं।

चारों ओर पानी-पानी, फिर भी सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटे इंदौरी।

चारों ओर पानी-पानी, फिर भी सेल्फी लेने से पीछे नहीं हटे इंदौरी।

इंदौर का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं, जहां पानी ना भरा हो।

इंदौर का कोई ऐसा क्षेत्र नहीं, जहां पानी ना भरा हो।

डाबली पंचायत क्षेत्र पानी-पानी हुआ।

डाबली पंचायत क्षेत्र पानी-पानी हुआ।

निपानिया में कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं।

निपानिया में कॉलोनियां जलमग्न हो गई हैं।

बारिश के बीच निगमकर्मी लोगों की मदद से निचली बस्ती से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।

बारिश के बीच निगमकर्मी लोगों की मदद से निचली बस्ती से लोगों को बाहर निकाल रहे हैं।

विंध्यनगर में बारिश के बीच सड़कें लबालब।

विंध्यनगर में बारिश के बीच सड़कें लबालब।

भावना नगर में कार डूब गई।

भावना नगर में कार डूब गई।

विंध्यनगर में बंगले में पानी घुसने के बाद के हालात।

विंध्यनगर में बंगले में पानी घुसने के बाद के हालात।

जूनी इंदौर क्षेत्र में मैन रोड पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

जूनी इंदौर क्षेत्र में मैन रोड पर तीन से चार फीट पानी बह रहा है।

कालानी नगर में किचन तक पानी पहुंचा।

कालानी नगर में किचन तक पानी पहुंचा।

यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

यशवंत सागर बांध के सभी गेट खोल दिए गए हैं।

खान नदी के किनारे मौजूद बस्तियों इस तरह से जलमग्न हो गई हैं।

खान नदी के किनारे मौजूद बस्तियों इस तरह से जलमग्न हो गई हैं।

पॉश काॅलोनी एमआई में बारिश के बाद के हाल।

पॉश काॅलोनी एमआई में बारिश के बाद के हाल।
नवादा पंथ में दो कारें डूबीं। परिवार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।

नवादा पंथ में दो कारें डूबीं। परिवार को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया।
प्रतीक्षा ढाबा क्षेत्र पानी-पानी हुआ।

प्रतीक्षा ढाबा क्षेत्र पानी-पानी हुआ।


पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश से इंदौर पानी-पानी हो गया है। शहर की औसत बारिश 34 इंच है। जबकि पिछले 24 घंटे में ही 11 इंच से ज्यादा बारिश हाे चुकी है। अब तक इंदाैर में करीब 32 इंच पानी गिर चुका है। जाेरदार बारिश से इंदाैर की 50 से ज्यादा काॅलाेनियां पानी-पानी हाे गईं। 20 से ज्यादा निचली बस्तियों में तो कमर तक पानी भरा है। धार रोड के नावदा पंथ में तो एक परिवार मुसीबत में फंस गया। इनकी कार पानी में डूब गई, जिसके बाद क्रेन की मदद से इन्हें बाहर निकाला गया। इसके अलावा गांधी नगर, भावना, प्रजापति नगर सहित कई पॉश इलाके पानी-पानी हो गए हैं। यशवंत सागर बांध के लबालब होने से सभी गेट खोल दिए गए हैं। गांधी नगर में तो ठेले के सहारे रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *