भोपाल :हर भारतवासी की इच्छा थी कि राम मंदिर सभी की सहमति से बने यह निर्माण हो रहा है, यही भारत की खूबी है। कांग्रेस भी इस पर अब तक स्पष्ट नजरिया पेश करने में पीछे रही है। इसी बीच अब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने राम मंदिर पर अपनी राय रखी है। कमलनाथ ने कहा है कि हर भारतवासी की सहमति से मंदिर का निर्माण हो, उसका मैं स्वागत करता हूं। इसलिए मैं अयोध्या के राम मंदिर निर्माण का स्वागत कर रहा हूं। मंदिर के निर्माण की आकांक्षा थी और अब मंदिर निर्माण हो रहा है। मै अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा, “देशवासियों को इसकी बहुत दिनों से अपेक्षा और आकांक्षा थी। राम मंदिर का निर्माण हर भारतवासी की सहमति से हो रहा है। ये सिर्फ़ भारत में ही संभव है। जय श्री राम।” बता दें कि लंबे समय तक अपने हक की लड़ाई लड़ने के बाद आखिरकार अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन का आयोजन किया जा रहा है। भूमि पूजन 5 अगस्त को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों संभव होगा। इसके लिए मध्यप्रदेश की नर्मदा का जल और महाकाल मंदिर का बस में पहले ही अयोध्या पहुंच चुका है। अब देर से ही सही लेकिन कमलनाथ का राम मंदिर को लेकर बयान सामने आया है।
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…