राजगढ़:मनमानी कर रहे ज़िले के कुछ प्राईवेट स्कूलो पर कार्रवाई करवाने हेतु #NSUI जिला अध्यक्ष राहुल दांगी एवं साथिगणो के द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय नीरज कुमार सिंह को ग्यापन सोपकर कार्रवाई की मांग की गई।
ज्ञापन में राहुल दांगी ने बताया कि निजी स्कूलों के द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों से 13000 से ₹6000 तक लेने की शिकायतें मिल रही है, अभिभावकों ने हमे बताया है, इसको लेकर कलेक्टर साहब को ज्ञापन दिया है, निष्कर्ष नहीं निकलने पर जिले में उग्र आंदोलन एनएसयूआई के द्वारा किया जावेगा ।
वही ज्ञापन देते समय पूर्व विधायक नारायणसिंह पंवार ब्यावरा भी मौजूद थे उन्होंने भी जिला अध्यक्ष एनएसयूआई राहुल दांगी के द्वारा सौंपे गये ज्ञापन के विषय पर बताया कि कुछ स्कूलों द्वारा ट्यूशन फीस के नाम पर अधिक फीस लेने की शिकायत है मुझे भी मिल रही है इसको लेकर जब कलेक्टर साहब आज ब्यावरा पहुंचे थे तो मैंने उन्हें इस ओर ध्यान देकर उचित निर्णय के लिए कहा है उनसे कहा है कि अभिभाषक परेशानी में है इसलिए अनावश्यक फीस वसूली नहीं होना चाहिए।