अमेरिका के न्यू ओरलेंस स्थित रुजवेल्ट होटल के 125 साल पूरे होे गए हैं। प्रबंधन इस अवसर को अनूठे तरीके से मना रहा है। इसके तहत होटल की स्थापना से लेकर अब तक यहां से ग्राहकों द्वारा चुराया गया सामान लौटाने की पेशकश की गई है। इसके बदले न तो उनसे कोई सवाल होगा और न ही जुर्माना लगाया जाएगा। उलटा, सबसे कीमती सामान लौटाने वाले को होटल के प्रेसिडेंशियल सुइट में मुफ्त में रुकने का मौका दिया जाएगा। इसका एक दिन का किराया है करीब डेढ़ लाख रुपए है।
होटल में दिन बिताने वालों के साथ जुड़ने का मौका
होटल के मैनेजर जॉन चेम्बर्स के मुताबिक, पिछले 125 सालों में होटल में लाखों लोग गेस्ट के तौर पर आए। कई लोगों को होटल की सर्विस पसंद आईं तो कई लोगों को यहां का सामान। इसलिए जो लोग भी यहां से सामान ले गए, हम उन्हें उसे लौटाने का मौका दे रहे हैं। इससे हमें उन सभी पुराने लोगों से मिलने का मौका मिलेगा, जिन्होंने कभी हमारे साथ दिन बिताए।
चेम्बर्स के मुताबिक, होटल कॉन्टेस्ट जीतने वाले ग्राहक और उसके परिवार के लिए प्रेजिडेंशियल सुइट में सभी बेहतरीन इंतजाम करेगा। इसमें स्पा ट्रीटमेंट से लेकर रेस्त्रां के एग्जीक्यूटिव शेफ के खाने का फुल टेबल प्राइवेट डिनर भी शामिल है। एक हफ्ते के इस पूरे पैकेज की वैल्यू ही 15 हजार डॉलर (10 लाख रुपए) है। यानी एक दिन में करीब 1.42 लाख रुपए।
ग्राहकों ने प्लेट-चम्मच से लेकर टेबल तक लौटाया
मैनेजर के मुताबिक, कॉन्टेस्ट शुरू होने के बाद से ही ग्राहकों में होटल को कीमती सामान लौटाने की होड़ लग गई है। कई लोगों ने ग्लास-चम्मच लौटाए हैं, तो वहीं कुछ और लोगों ने होटल से चुराई प्लेटें और बाथरूम के सामान भी वापस किए। हालांकि, उनके पास अब तक जो सबसे कीमती चीज आई वो एक बार टेबल थी।
चेम्बर्स का कहना है कि पहले तो उन्हें विश्वास नहीं हुआ कि कोई कैसे होटल से टेबल गायब कर सकता है। हालांकि, जब एक ग्राहक होटल के सामने लगा पुराना स्टैच्यू लौटाने पहुंचा तो उन्हें विश्वास हो गया कि अभी और कई चीजें वापस आ सकती हैं।
1 जुलाई तक चलेगा कॉन्टेस्ट
कॉन्टेस्ट के तहत ग्राहक होटल के 125 साल के इतिहास में कभी भी चुराई चीज लौटा सकते हैं। हालांकि, चेम्बर्स का कहना है कि उन्हें अभी भी होटल के ब्लू रूम के नाम से लोकप्रिय थिएटर का दरवाजा मिलने की उम्मीद है। दरअसल, उस दरवाजे पर कई बड़े सितारों ने परफॉर्मेंस देने के बाद ऑटोग्राफ दिया था। इसलिए उसकी कीमत सबसे ज्यादा हो सकती है। ग्राहकों के लिए रुजवेल्ट होटल ने इस कॉन्टेस्ट को 1 जुलाई तक चलाने की योजना बनाई है।
- न्यू ओरलेंस स्थित रुजवेल्ट होटल ने ग्राहकों के लिए कॉन्टेस्ट शुरू किया
- ग्राहकों को होटल से चुराया सामान वापस लाना है, सबसे कीमती चीज लौटाने पर मिलेगा प्रेसिडेंशियल सुइट