इंदौर. शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद भाजपा विधायक उषा ठाकुर शहर के लगभग सभी प्रमुख भाजपा नेताओं से मिलने पहुंचीं। सोमवार को वे वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत से मिलने उनके दफ्तर पहुंचीं। खास बात यह थी कि दोनों के बीच काफी देर बातचीत हुई।
यह मुलाकात राजनीतिक हलकों में इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि पिछले 15 दिनों से शेखावत ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ बयानबाजी कर मोर्चा खोल रखा था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि उषा को शहर से बाहर करने में भी विजयवर्गीय की भूमिका थी।
हालांकि, ठाकुर ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की थी। यही नहीं, वे मंत्री बनने के बाद अगले ही दिन वे कैलाश विजयवर्गीय, वरिष्ठ नेता और विधायक रमेश मेंदोला के निवास पर भी पहुंची थीं। इधर, सोमवार को ही ठाकुर मंत्री तुलसी सिलावट के घर भी पहुंचीं। यहां उनकी पत्नी ने आरती उतारकर स्वागत किया।