कोरोना संक्रमण से रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही पहनने पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही
इन्दौर, दिनांक 05 जून 2020। आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल द्वारा निगम के समस्त स्वास्थ्य अधिकारी, झोनल अधिकारियो व सीएसआई को जिला प्रशासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानो पर थुकने पर स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिये गये। विदित हो कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना संक्रमण के तहत सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व सार्वजनिक स्थानो पर थुकने आदि पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने हेतु निगम प्रशासन को अधिकृत किया गया।
आयुक्त सुश्री पाल द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में संभवतः देश में यह पहला उदाहरण है कि सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, मास्क नही लगाने व बिना अनुमति के दुकान व संस्थान खोलने के साथ ही बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने पर स्पाॅट फाईन करने के समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ अधिकारी, सीएसआई द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
आयुक्त सुश्री पाल के निर्देश के क्रम में समस्त झोन क्षेत्रो में 15 के विरूद्ध सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने, 28 के विरूद्ध मास्क नही लगाने पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही। इसके साथ ही बिना अनुमति दुकान व संस्थान खोलने पर 1 के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई।
उपरोक्त निर्देश के क्रम में समस्त झोनल अधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी, सीएसआई द्वारा अपने-अपने झोन क्षेत्रांे में स्पाॅट फाईन की कार्यवाही की गई। जिसके तहत झोन क्रमांक 02 के तहत विजय जिंस मालगंज एवं देव दिघे 6 मालगंज, राहुल मालगंज, सत्यनारायण अग्रवाल कैलाश मार्ग, अशोक कुमार जयरामपुर द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100-100 रूपये का स्पाॅट फाईन किया गया। शैलेन्द्र दिघे 6 मालगंज, गिरिश जैन कैलाश मार्ग, मनोज वाधवानी जयरामपुर, संजय पांडया जयरामपुर कालोनी द्वारा मास्क नही पहनने पर 100-100 रूपये का स्पाॅट फाईन किया गया। साथ ही अनाधिकृत रूप से दुकान व संस्थान खोलने पर रामदेव प्रकाश सागर चैराहा मालगंज पर 1 हजार का स्पाॅट फाईन किया गया। सहायक राजस्व अधिकारी द्वारा सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 100-100 रूपये के 7 स्पाॅट फाईन किये गये।
झोन 05 में मनोज चैधरी, वेदांश यादव कुशवाह नगर, पंकज राठौर आदर्श नगर, नितेश पटेल राधाकुंज नगर, अवधेश मिश्रा न्यु गौरी नगर द्वारा मास्क नही लगाने पर प्रत्येक पर 100-100 रूपये का स्पाॅट फाईन किया गया।
झोन 12 क्षेत्रांगर्त रवि कुमार नारायण माणिक बाग, लतास मंदवानी अमृता किराना स्टोर्स माणिक बाग, शिकागो फ्रीजो माणिकबाग द्वारा चेहरे पर मास्क नही पहनने पर 100-100 रूपये का स्पाॅट फाईन किया गया। साथ ही मास्क नही पहनने पर हरिश कस्तुरी शास्त्री की दुकान एवं जति बलदेव पर 100-100 रू का स्पाॅट फाईन किया गया।
झोन कमंाक 18 में इसरा शेख कोहिनुर कालोनी, एवं रितिका श्री बालाजी टैडर्स सजना नगर द्वारा मास्क नही पहनने पर 100-100 रू के 2 स्पाॅट फाईन किये गये।
झोन कमंाक 19 में प्रतिक सेन, हरिकिशन रजक, नितिन दिवाकर वैभव नगर, सुमित सिसोदिया, संदीप प्रजातक कनाडिया रोड व अन्य द्वारा मास्क नही पहनने पर 100-100 रू के 6 स्पाॅट फाईन किये गये।
दिये गये निर्देशानुसार मास्क नही लगाने पर विजय राजकुमार पर, निलेश बद्रीलाल पर 100, संतोश पर 100, विनोद पर 100 पर मास्क नही लगाने पर 100 का स्पाॅट फाईन किया गया। साथ ही श्री प्रेम कास्मेटिक आनंद बाजार द्वारा दुकान में सोशल डिस्टेसिंग का पालन नही करने पर 1 हजार का स्पाॅट फाईन किया गया।