संगम में श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकिया,गंगा दशहरा पर लौटी प्रयागराज की रौनक

Uncategorized देश धर्म-कर्म-आस्था

प्रयागराज. तीर्थ राज प्रयाग में गंगा दशहरा यानि गंगा के धरती पर अवतरण का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. लॉक डाउन (Lockdown 5.0) के पांचवें चरण की शुरुआत के साथ ही गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर फिर से रौनक लौट आई है. संगम के घाट जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से ही सूने पडे़ हुए थे लेकिन गंगा दशहरा के पर्व पर सुबह से ही संगम में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है. गंगा के घाटों पर तीर्थ पुरोहितों के सूने पड़े तखत फिर से सज गए हैं और संगम के घाट भी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से गुलजार नजर आ रहे हैं. दो माह से ज्यादा समय से गंगा के तट पर दुकानें सजाने वाले पटरी दुकानदारों की दुकानें भी अब सज गई हैं. गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.

गंगा दशहरा के मौके पर प्रयागराज में श्रद्धालुओं ने गंगा और यमुना के संगम में आस्था से भरकर डुबकियां लगाई. दो महीने से ज्यादा समय से सूने पड़े शहर की रौनक लौट आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *