प्रयागराज. तीर्थ राज प्रयाग में गंगा दशहरा यानि गंगा के धरती पर अवतरण का पावन पर्व बड़े ही श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है. लॉक डाउन (Lockdown 5.0) के पांचवें चरण की शुरुआत के साथ ही गंगा दशहरा के पर्व पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी पर फिर से रौनक लौट आई है. संगम के घाट जनता कर्फ्यू के दिन 22 मार्च से ही सूने पडे़ हुए थे लेकिन गंगा दशहरा के पर्व पर सुबह से ही संगम में श्रद्धालुओं के आने का क्रम शुरू हो गया है. गंगा के घाटों पर तीर्थ पुरोहितों के सूने पड़े तखत फिर से सज गए हैं और संगम के घाट भी श्रद्धालुओं से पूरी तरह से गुलजार नजर आ रहे हैं. दो माह से ज्यादा समय से गंगा के तट पर दुकानें सजाने वाले पटरी दुकानदारों की दुकानें भी अब सज गई हैं. गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं.
भारत की प्राण शक्ति बहुत से लोगों को दिखाई नहीं देती: आरएसएस प्रमुख
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को कहा कि भारत के पास अपनी प्राण शक्ति है, लेकिन यह कई लोगों को दिखाई नहीं देती क्योंकि उनकी…