भोपाल।मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार को कोरोना के 39 नए मामले सामने आए जबकि एक की मौत हो गई। संक्रमितों में 15 दिन का एक बच्चा भी शामिल है, वहीं एक युवती में शादी के तीसरे दिन कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद दूल्हे समेत परिवार के 32 लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया है।
युवती की सोमवार को शादी हुई थी। उसके परिजनों ने बताया कि बेटी को सात दिन पहले बुखार आया था। दवा लेने के बाद भी उसे आराम नहीं मिला। शनिवार को उसकी जांच कराई गई। इस बीच उसकी शादी हो गई। बुधवार को परिजनों ने बेटी को फोन पर बताया कि उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
नई नवेली दुल्हन के कोरोना पॉजिटिव आने से घर में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक सतलापुर निवासी नवविवाहिता महिला कोरोना पॉजिटिव निकली है। महिला 18 मई को शादी के बाद विदा होकर जाटखेड़ी भोपाल से सतलापुर मंडीदीप आई थी। वहीं नवविवाहिता का सैंपल भोपाल में ही लिया गया था। नया केस सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। महिला को उपचार के लिए भोपाल एम्स भेजा जा रहा। महिला के पॉजिटिव होने की पुष्टि औबेदुल्लागंज बीएमओ डॉ अरविंद सिंह चौहान ने की है|