भोपाल शहर काजी ने ईद उल फितर को लेकर कहि यह अहम बात
भोपाल। लॉकडाउन की हालत में ईदुल फित्र की नमाज का हुक्म के बारे में शहर काजी ने जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि
मुल्क के मौजूदा हालात में मस्जिदों में 4-5 लोग ही पाँचों वक्त की नमाज अदा कर रहे हैं बाकी लोग अपने अपने घरों में नमाज़ पढ़ रहे हैं। इसी तरह लॉक डाउन की वजह से नमाज ईद उल फितर तमाम मस्जिदों में सुबह छ:/सवा छः बजे पाँच अफराद के साथ अदा कर ली जाये। बाकी लोग जो नमाज पढ़ सकते हैं वह अपने अपने घरों में पाँच लोगों के साथ नमाज ईद उल फितर पढ़लें और जो लोग नमाज़ न पढ़ सकें वह अपने अपने घरों में दो या चार रकात नमाज चाश्त पढ़े और संदक दिल से तौबा करें हालाते हाजरा की दुरुस्तगी के लिए अल्लाह से दुआ करें और यह भी दुआ करें के अल्लाह इस ववा (वायरस) से सारी इंसानियत की निजात अता फरमाये। नमाज़ ईद के बाद खुतबा मुख्तसर तरीके पर देख कर भी पढ़ा जा सकता है अगर खुतबा मौजूद न मिल सके तो खुतबा छोड़ा भी जा सकता है। आगे उन्होंने कहा कि ईद के दिन अपने घरवालों के साथ ईद मनाये। ईद के दिन मुसाफा और मुआनके से बचें एक दूसरे से दूरी (सोशल डिस्टेंसिग) बनाये रखें।