भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी व पार्टी की किरकिरी होते देख अब झूठ परोस रहे:नरेंद्र सलूजा

Uncategorized प्रदेश राजनीति

सलूजा का आरोप भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अपनी व पार्टी की किरकिरी होते देख अब झूठ परोस रहे

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश के इंदौर-भोपाल राजमार्ग पर गरीब.बेबस.लाचार मजदूरों को खुद अपने हाथों से जूते-चप्पल पहनाकर व भोजन करवा कर शिवराज सरकार की पोल खोलने वाले बीडी शर्मा अपनी व शिवराज सरकार की किरकिरी होती देख व इस कृत्य पर पार्टी नेतृत्व से फटकार पड़ने पर अब झूठ परोसने पर उतारु हो गए है।वह भी अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की भाषा बोल मजदूरों को लेकर झूठ परोसने में लग गये है। सलूजा ने शर्मा के आरोपो पर पलटवार करते हुए कहा कि मजदूरों को लेकर देशभर में मध्यप्रदेश की किरकिरी हो रही है , इसलिए हमारे पेट में दर्द हो रहा है।शिवराज सरकार में हिम्मत है तो अपनी पार्टी के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बिहार के मुख्यमंत्री से सवाल करें कि क्यों इन प्रवासी मजदूरों को वे मध्यप्रदेश में भेज रहे हैं ? वे प.बंगाल की मुख्यमंत्री को तो पत्र लिखने की हिम्मत दिखा रहे है , ऐसी हिम्मत यूपी व बिहार के मुख्यमंत्री के सामने भी दिखाये।
सलूजा ने कहा कि भाजपा सरकार दावा कर रही है कि वह ट्रेन और बसों के माध्यम से 60 करोड़ खर्च कर , अभी तक 4 लाख 42 हज़ार प्रवासी मजदूरों को प्रदेश वापस ला चुकी है तो कांग्रेस शिवराज सरकार से मांग करती है उन मजदूरों की सूची व बसों की मय प्रमाण सूची सार्वजनिक की जाए और उन पर किया खर्च भी सार्वजनिक किया जाये। इन प्रवासी मजदूरों को लाने के नाम पर भी भाजपा सरकार एक घोटाले को अंजाम देने में लगी हुई है ,मंदसौर के गरोठ में इस तरह का फर्जीवाड़ा सामने आ ही चुका है। सलूजा ने कहा कि वीडी शर्मा व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह कह रहे हैं कि प्रदेश के मार्गों पर कोई भी मजदूर भूखा,प्यासा व पैदल नहीं चल रहा है तो भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष खुद अपनी टीम के साथ राजमार्ग पर पैदल ,नंगे पैर चल रहे किन लोगों को जूते-चप्पल पहनाने गए थे ,फल व भोजन बांटने गए थे , किस के फोटो उन्होंने ख़ुद जारी किए थे ? क्या वे भाजपा के कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *