गाजियाबाद। यमुनानगर की जिला जेल मे लड़ाई के मामले मे बंद रमन वाल्मिकी की संदिग्ध परीस्तिथियों मे मौत हो गयी,गौरतलब है की मृतक रमन को दो दिन से फूड पोइजनिंग हुई थी इसका जेल मे ही इलाज चल रहा था शनिवार को उसकी तबियत बिगड़ ने लगी तो उसे ट्रामा सेंटर लाया गया जहा उसे डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया ेमृतक रमन की खबर सुनते ही वाल्मिकी समुदाय के लोग अस्पताल में जमा हो गए ओर जेल प्रशासन के विरुद्ध नारे लगा ने लगे।
वही रमन के परिजन ओर वाल्मिकी समाज इसे हत्या बता रहे है रमन के परिजनों का कहना है कि विरोधी पार्टी ने जेल प्रशासन के साथ मिलकर मृतक रमन को जहर दिया गया है आजाद समाज पार्टी के नेता अफजल अहमद सैफी का कहना है कि इस दु:ख कि घड़ी मे हम रमन के परिवार के साथ खड़े हैं प्रशासन और सरकार से अपील है कि इस मामले को गंभीरता से ले ओर निष्पक्ष जाँच करे। निष्पक्ष जाँच न होने पर लॉकडावन के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निदेर्शानुसार पार्टी के सभी कार्यकर्ता व एस सी एस टी और माइनॉरिटी मिलकर प्रशासन ओर सरकार के खिलाफ आंदोलन करेंगे।