पठानकोट, पुलवामा और संसद पर हमले के लिए जिम्मेदार जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मौलाना मसूद अजहर के दिन अब लदने वाले हैं. पुलवामा हमले के बाद भारत की वायुसेना सेना ने बालाकोट में स्थित जैश के ठिकानों को तबाह कर दिया, इसके बाद भी पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन जारी है. और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुली चेतावनी दे दी है कि जो भी भारत में आतंकवाद फैलाएंगे, हम उसे घर में घुसकर मारेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा…
अहमदाबाद में जब प्रधानमंत्री अपनों के सामने भाषण दे रहे थे, तो वह पुराने अंदाज में दिखे. और आक्रामकता भरे लहजे में आतंकियों को खुली चेतावनी दे दी. PM मोदी ने कहा ‘ये नया भारत है, आतंक के सामने कभी नहीं झुकेगा, चुन-चुन कर बदला लेगा और जरूरत पड़ी तो दुश्मन के घर जाकर भी हिसाब चुकता करेगा. 40 साल से आतंकवाद हिंदुस्तान के सीने में गोलियां दाग रहा है, लेकिन वोट बैंक की राजनीति में डूबे लोग कदम उठाने से डरते थे.’