कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की

Uncategorized देश प्रदेश

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञापन देकर अल्पमत कमलनाथ सरकार द्वारा की जा रही नियुक्तियों पर रोक लगाने की मांग की है। पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को राजभवन में राज्यपाल से मिला और उन्हें अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन सौंपा। पार्टी के इस प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान, प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव, आदि शामिल थे।
भारतीय जनता पार्टी की ओर से राज्यपाल को दिये गए ज्ञापन में कहा गया है कि आपके द्वारा अल्पमत कमलनाथ सरकार को पत्र लिखकर बहुमत सिद्ध करने के लिये कहा गया है, लेकिन यह सरकार बहानेबाजी करके बहुमत परीक्षण से बचने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में कहा गया कि कांग्रेस की यह अल्पमत सरकार प्रदेश में धड़ाधड़ नियुक्तियां किए जा रही है और इनमें से अध्यक्ष राज्य महिला आयोग, अध्यक्ष राज्य युवा आयोग, सदस्य लोकसेवा आयोग जैसे पद तो संवैधानिक हैं, जिनका निश्चित कार्यकाल होता है। ज्ञापन में कहा गया है कि मध्यप्रदेश में जिस तरह के संवैधानिक संकट की स्थिति है, उसमें किसी भी महत्वपूर्ण नियुक्ति या स्थानांतरण का अधिकार राज्यपाल में निहित होता है। इसलिए कमलनाथ सरकार को यह निर्देश दें कि वह अल्पमत की स्थिति में इस अधिकार का दुरुपयोग न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *