सिंधिया को लेकर आपस में भिड़े भाजपा कांग्रेस कार्यकर्ता, धारा 144 लागू

Uncategorized देश प्रदेश

बागी कांग्रेस विधायकों के भोपाल एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले कांग्रेस बीजेपी नेताओं के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद भोपाल कलेक्टर तरुण पिथौड़े और डीआईजी इरशाद वली एयरपोर्ट पहुंचे ओर मौके पर तनाव को देखते हुए कलेक्टर ने धारा-144 लागू करने के आदेश दे दिए हैं। पुलिस से झड़प की भी खबर है।
प्रशासन लगातार कार्यकर्ताओं को हटाने का प्रयास कर रहा है। बताया जा रहा है कि विवाद भाजपा कार्यकर्ताओं के सिंधिया के समर्थन और कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध में नारे लगाने के दौरान हुआ था। गहमागहमी के माहौल के चलते कांग्रेस के विधायकों को सीआईएसएफ के जवानों ने रोक दिया। इसके बाद उन्होंने सिंधिया के विरोध में नारेबाजी की। मालूम हो कि थोडी देर में विधायकों की फ्लाइट लैंड करने वाली है। कैबिनेट मंत्री और कांग्रेस के कई विधायक उन्हें लेने पहुंचे है। यहां से वे सीधा विधानसभा अध्यक्ष के पास पहुंचेंगे और अपना मत स्पष्ट करेंगें। दरअसल, मध्यप्रदेश के 19 विधायक आज बेगलूरु से भोपाल लौटेंगे। सूत्रों के मुताबिक 3 अलग-अलग चार्टर्ड फ्लाइट से सभी विधायक भोपाल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद सिंधिया समर्थक सभी विधायक विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष उपस्थित इस्तीफा देंगे।इसी बीच विधानसभा सचिवालय ने डीजीपी को पत्र लिखा है और बैंगलुरु से आने वाले विधायकों को सुरक्षा देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *