सम्मान समारोह में इंदौर पहुचे जनसंपर्क मंत्री शर्मा

Uncategorized प्रदेश

इंदौर में रविवार को नर्मदा ट्रस्ट भवन में हर वर्ष की तरह इस बार भी सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मौजूद रहे। इस सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में महारत हासिल करने वाले कई समाजसेवियों व अति विशिष्ट व्यक्तियों का नर्मदा ट्रस्ट द्वारा सम्मान किया गया। आयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कवि व भाजपा नेता सत्यनारायण सत्तन व प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस दौरान मंत्री शर्मा ने आयोजन की जमकर तारीफ की और कहा कि बड़ी सौभाग्य की बात है कि इस आयोजन में मुझे आमंत्रित किया गया है। अल्पसख्यक आरक्षण पर पीसी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष तय करेंगी वैसे ही अल्पसख्यको कई सुविधायें दी गई है। छत्तीसगढ़ आईटी रेट पर कहा यह दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्र हमारे हक के करोड़ो रुपये रोक रही है और दुर्भाग्यपूर्ण कार्रवाई कर रही है। दोनो प्रदेशों की तरक्की से केंद्र परेशान है केंद्र की एजेंसियों पर कार्रवाई की रोक पर कहा कि निश्चित तौर पर प्रदेश को इन्फॉर्म किए बगैर कार्रवाई नहीं होना चाहिए जिस राज्य की सरकार है उसके प्रशासनिक तंत्र को पता होना चाहिए इस दौरान पीसी षर्मा ने जल्द ही प्रदेश को एयर कनेक्टिविटी में नई सौगात देने की बात कहेगी। पीसी षर्मा ने कहा कि भोपाल और इंदौर से विदेशों की यात्रा आसानी से की जा सकेगी। वहीं भोपाल से आगरा के लिए भी महीने के आखिरी में एक फ्लाइट शुरू होने जा रही है। मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री कमलनाथ को ऐसे कामों में महारत हासिल है और जल्दी एयर कनेक्टिविटी में इंदौर और भोपाल विदेशों से एयर कनेक्टविटी पूरी तरह से होने जा रहे हैं। मंत्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश को एयर टैक्सी की सौगात भी मिलने जा रही है। जनसंपर्क मंत्री के मुताबिक मध्य प्रदेश के अन्य शहरों राज्यों और विदेशों से एयर कनेक्टिविटी जितनी अच्छी होगी और फास्ट होगी उसी के कारण प्रदेश में उद्योगों में भी तेजी आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *