सावधान इंडिया की एफआईआर सीरीज में नजर आएंगे प्रदेश के अपराध

Uncategorized

स्टार भारत के लोकप्रिय शो सावधान इंडिया जल्द ही एफआईआर सीरीज में मध्य प्रदेश के अपराधों को प्रदेश की जनता के साथ रूबरू करवाने जा रहा है। वास्तविक जीवन की घटनाओं विश्वसनीय शोधों ओर व्यापक पहुंच के साथ अपार लोकप्रियता से प्रेरित इस शो में प्रदेश में घटित हुई घटनाओं को दिखाया जाएगा।
शहर की निजी होटल में आज आयोजित हुई पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए एक्टर विकास श्रीवास्तव जो कि पुलिस इंस्पेक्टर अविनाश राज सिंह की भूमिका में नजर आने वाले है ने बताया कि उन्होंने इस सीरीज के लिए जमकर काम किया है। एमपी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश महाराष्ट्र और दिल्ली के अपराधों पर गहन रिसर्च करके की सीरीज बनाई है जिस देखना दर्शकों के लिए बहुत रोचक होगा। भोपाल भ्रमण के बारे में बताते हुए विकास ने कहा कि जितना ही शहर खूबसूरत है उतनी ही यहां की झीले। हमने कुछ दिनों तक यहां अपना शो शूट किया जिसमें बहुत मजा आया। मालूम हो कि एक्टर विकास श्रीवास्तव इससे पहले बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिसमें इस स्पेशल 26, गब्बर इस बैक, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, ठग्स आफ हिंदुस्तान जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *