भारत ने बुधवार को सऊदी अरब के सामने पुलवामा हमले का मुद्दा उठाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद की मौजूदगी में कहा कि आतंकवाद फैलाने वालों पर दबाव बनाने की जरूरत है। वहीं, सऊदी क्राउन प्रिंस ने इस मुद्दे पर भारत का पूरा साथ देने का वादा किया। हालांकि, उन्होंने पुलवामा हमले का नाम नहीं लिया। इससे पहले दोनों देशों के बीच पांच करार हुए।
दोनों देशों के बीच ये 5 करार हुए
- भारत और सऊदी अरब के बीच ऊर्जा को लेकर करार
- पर्यटन क्षेत्र में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए
- द्विपक्षीय कारोबार को बढ़ावा देने के लिए करार
- प्रसार भारती और सऊदी अरब के बीच प्रसारण साझा करने का करार
- इंटरनेशनल सोलर अलायंस के क्षेत्र में करार
सऊदी-भारत के संबंध करीबी और पुराने : मोदी
साझा बयान में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘प्रिंस सलमान का भारत के पहले दौरे पर स्वागत करते हुए खुशी है। दोनों देशों के बीच संबंध निकट और पुराने रहे हैं। आपके मार्गदर्शन से हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मधुरता आई है। इक्कीसवीं सदी में सऊदी अरब भारत की ऊर्जा का महत्वपूर्ण स्रोत है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि हम द्विवार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए तैयार हुए हैं। आज हमने संबंधों पर व्यापक चर्चा की है। आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई पर लेकर जाने का फैसला किया है। मैं भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर में सऊदी के निवेश का स्वागत करता हूं। दुनिया की सबसे बड़ी पेट्रोलियम रिफायनरी में सऊदी की भागीदारी उसे बहुत आगे ले जाती है। सऊदी का सहयोग विशेषकर परमाणु ऊर्जा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में अहम है। आज हमने कारोबार और पर्यटन को बढ़ाने के लिए सऊदी नागरिकों के लिए ई-वीजा जारी करने का फैसला लिया है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पिछले हफ्ते पुलवामा में हुआ बर्बर हमला दुनिया पर छाए आतंकवाद के खतरे की क्रूरता की निशानी है। हम इस बात पर सहमत हैं कि आतंकवाद को बढ़ाने और समर्थन देने वाले देशों पर संभव दबाव बनाने की जरूरत है। आतंकियों और इसके समर्थकों को सजा दिलाना बहुत जरूरी है, ताकि वे युवाओं को हिंसा के रास्ते पर चलने के लिए गुमराह न कर पाएं। मुझे खुशी है कि हम दोनों देश इस बारे में एक जैसे विचार रखते हैं।’’
हम कृषि-ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर आगे बढ़ सकते हैं : प्रिंस सलमान
क्राउन प्रिंस ने कहा, ‘‘भारत में डेलिगेशन हेड के तौर पर यह मेरी पहली यात्रा है। दोनों देशों ने पिछले 50 साल में संबंधों में मजबूती हासिल की है। हम कृषि और ऊर्जा के क्षेत्र में मिलकर आगे बढ़ सकते हैं। हमने 44 हजार अरब डॉलर (करीब 3 लाख 13 हजार करोड़ रुपए) का निवेश किया है। हम चाहते हैं कि दोनों देश मिलकर निवेश को फायदेमंद बनाएं। जहां तक चरमपंथ और आतंकवाद को लेकर हमारे विचार एक जैसे हैं। मैं अपने मित्र भारत से कहना चाहता हूं कि हम खुफिया समेत सभी मोर्चों पर मिलकर काम करेंगे। हम आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य सुनिश्चित करेंगे। न्योते के लिए हम आपका शुक्रिया अदा करना चाहते हैं।’’
क्राउन प्रिंस ने पाकिस्तान में भारत-पाक को वार्ता करने का सुझाव दिया था
पुलवामा हमले के छह दिन बाद सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन सऊद भारत दौरे पर आए हैं। वे इससे पहले पाकिस्तान गए थे। वहां उन्होंने पाकिस्तान के साथ 20 अरब डॉलर (करीब 1 लाख 43 हजार करोड़ रुपए) का करार किया था। सऊदी अरब पाकिस्तान को पहले से ही छह अरब डॉलर (करीब 43 हजार करोड़ रुपए) का कर्ज दे चुका है। पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ क्राउन प्रिंस ने जो संयुक्त वक्तव्य जारी किया, उसमें उन्होंने भारत-पाक को संवेदनशील मुद्दों पर आपस में वार्ता करने का सुझाव दिया था।
सऊदी भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी पार्टनर
सऊदी अरब भारत का चौथा सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार है। 2017-18 के दौरान दोनों देशों के बीच 1.95 लाख करोड़ का सालाना कारोबार हो रहा था। सऊदी अरब भारत की कुल जरूरत का 17% कच्चा तेल और 32% एलपीजी मुहैया करा रहा है।