इंटरव्यू एप्लीकेशन फॉर्म भरने से पहले समझें

Uncategorized देश

यूपीएससी मेन्स का रिजल्ट आ चुका है। अब अगली सीढ़ी है इंटरव्यू की। इस परीक्षा के तीनों चरणों प्रीलिम्स और मेन्स क्लियर के बाद इंटरव्यू निकालना सबसे कठिन माना जाता है। लेकिन टॉपर्स मानते हैं कि पैनल आपसे उसी तरह सवाल पुछता है, जैसे आप उन्हें अपने बारे में जानकारी देते हैं ये होता है डीएएफ यानी डिटेल एप्लीकेशन फार्म,  इसमें दी गई जानकारियों के आधार पर ही अपके सामने पैनल सवाल रखता है।

आइए जानते है क्या महत्व है इस फॉर्म का
और इसे भरने का तरीका। सबसे पहले आपको बता दें, जिन उम्मीदवारों का सेलेक्शन यूपीएससी इंटरव्यू के लिए होता है, उन्हें एक एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए दिया जाता है। आप ये समझ लीजिए इसी फॉर्म के आधार पर तय किया जाता है कि आपसे बोर्ड इंटरव्यू में क्या सवाल पूछेगा। यूपीएससी में टॉप करने वालों ने बताया कि इंटरव्यू फॉर्म भरने से पहले उसे समझ लें। उसके बाद ही फॉर्म भरना शुरू करें। साथ ही फॉर्म के किस कॉलम में क्या भरना है, उसके बारे में आराम से सोचकर लिखें। ताकि उससे संबंधित कोई भी सवाल पूछे जाएं उसका जवाब अच्छे से दे सकें। एप्लीकेशन में फॉर्म में आपसे हॉबी, बैकग्राउंड और एजुकेशन के बारे में पूछा जाता है। आप फॉर्म में जो कुछ भी भर रहे है, ये सभी बातों को ध्यान में रखें। ये फॉर्म ही आपकी छवि को बोर्ड को दर्शाएगा। यूपीएससी में टॉप करने वालों ने बताया कि फॉर्म में ऐसा कुछ भी न लेखें, जिसके बारे में आप श्योर नहीं हैं। यूपीएससी में टॉप करने वालों ने बताया कि इंटरव्यू फॉर्म को बिल्कुल भी हल्के में न ले। यही एक पर्चा है जो बोर्ड मेंबर्स को बताता है कि आपकी पर्सनालिटी कैसी है। यही पर्चा तय करता है कि आप आईएएस, आईपीएस बनने के काबिल है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *