देशभर में मनाया गया 72वां सेना दिवस

Uncategorized देश

देशभर में आज 72वां सेना दिवस मनाया गया। आज ही के दिन 1949 में देश के पहले कमांडर-इन-चीफ फील्ड मार्शल के.एम करियप्पा ने अंतिम ब्रिटिश कमांडर-इन-चीफ एफ.आर.आर बुशर से सैन्य कमान अपने हाथों में ली थी। इस अवसर पर प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, थलसेना प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे, वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस भदौरिया और नौसेना प्रमुख एडिमरल करमबीर सिंह ने राष्‍ट्रीय समर स्‍मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने कहा है कि भारतीय सेना हर चुनौती से निपटने के लिए तैयार है। दिल्ली छावनी में सेना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जनरल नरवणे ने कहा कि आतंकवाद से निपटने के लिए उपलब्ध विकल्पों का उपयोग करने में सेना संकोच नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद को बिल्कुल बरदाश्त नहीं किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *