पुलिस जनसुनवाई में 135 से अधिक शिकायतें

Uncategorized प्रदेश

पुलिस जनसुनवाई में इस बार भी बड़ी संख्या में शिकायतकर्ता पहुंचे, जिसमें 135 से अधिक शिकायतकर्ता शिकायत लेकर पहुंचे है। अधिकतर शिकायत धोखाधड़ी वह भूमाफियाओं से संबंधित थे। फिलहाल पुलिस ने शिकायतकर्ता को आश्वासन दिया है कि जल्दी उसकी शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी।
इस बार मंगलवार को होने वाली जनसुनवाई में कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला है। जनसुनवाई में शिकायत अधिक होती हैं इसके लिए डीआईजी रूचिवर्धन मिश्रा ने नए साल पर जनसुनवाई के नियमो में कुछ बदलाव किए हैं। इस बार की जनसुनवाई में चार एडिशनल एसपी और सीएसपी को लगाया गया हैं, ये जिससे की शिकायत कर्ता की समस्या का तुरंत सामधान किया जा सके और साथ ही सभी अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए, जो शिकायत जनसुनवाई में सुनी जाएगी उसी शिकायत का फीड बेक अगली जनसुनवाई में लिया जाएगा। वहीं जनसुनवाई में आए आवेदनों को बड़े अधिकारियों के द्वारा पड़ कर एडिशनल ओर सीएसपी को दिए जाएंगे, ओर इसकी मनिट्रिंग एसपी हेड क्वार्टर के द्वारा किया जाएगा। किसी भी प्रकार आवेदन या शिकायत कर्ता के काम में अंयमितता पाई गई तो सम्बन्धित अधिकारियों के उपर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल इंदौर पुलिस की जनसुनवाई में तकरीबन 135 से अधिक शिकायतकर्ता अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। जिनमें सबसे अधिक शिकायतें भू माफियाओं से संबंधित थी। वहीं एसएसपी रूचि वर्धन मित्र का भी कहना है कि जितनी भी भू माफियाओं के खिलाफ शिकायतें मिली है उन पर जांच कर संबंधित भू माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *