समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव द्वारा संसद में दिए गए बयान से देश की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। मुलायम सिंह यादव ने सदन में पीएम मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी दोबारा देश के प्रधानमंत्री बनें। मुलायम सिंह के इस बयान के बाद देश के बड़े-बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिताएं व्यक्त की हैं। वहीँ भाजपा के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी इस बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
बीजेपी के बागी नेता शत्रुघ्न सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि “मुलायम सिंह बहुत ही परिपक्व नेता हैं, वे बढ़िया इंसान भी हैं। उनकी बातों का राजनीतिक मतलब नहीं निकालना चाहिए। मुलायम सिंह ने संसद में पीएम मोदी के बारे में जो कहा वह सद्भावना, शिष्टाचार और शुभकामना के अंतर्गत था।” सिन्हा ने आगे कहा कि मुलायम सिंह के इस बयान का कोई राजनीतिक मायने नहीं निकालने चाहिए। वहीँ शत्रुघ्न सिन्हा ने पीएम मोदी पर निशाना साधने में भी कोई कसर नहीं छोड़ी। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे विरोधी भी सामने मिल जाए तो मैं भी विजयी भवः और खुश रहो ही कहूंगा।
वहीँ अगर बात बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की करे तो उन्होंने मुलायम सिंह के बयान पर कहा है कि “मुलायम सिंह यादव ने पिछले 55 महीनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज को देख कर बिना किसी लाग-लपेट के वही कहा, जो उन्होंने महसूस किया है। उन्होंने माना कि यह सरकार सबका साथ लेकर सबका विकास करने का वादा निभाने में सफल रही।”
वहीँ मुलायम सिंह यादव के बयान से बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को मिर्ची लग गई और उन्होंने कहा कि अब उनकी उमर हो गई है, उन्हें याद नहीं रहता है। कब क्या बोल देंगे, उनकी बात कोई मायने नहीं रखती है।