प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह पहुंचे उज्जैन, भगवान महाकाल के दर्शन कर की पूजा अर्चना

Uncategorized प्रदेश

प्रदेश पुलिस के मुखिया वीके सिंह उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने महाकाल के दर्शन करने के बाद कानून व्यवस्था और अपराधों की समीक्षा करने के लिए अधिकारियों की बैठक ली।
पुलिस महानिदेशक वीके सिंह उज्जैन आए। उज्जैन पहुंचते ही पुलिस ऑफिसर्स मैस पर आईजी राकेश गुप्ता, डीआईजी अनिल शर्मा, एसपी सचिन अतुलकर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने डीजीपी की अगवानी की, और गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद डीजीपी सिंह महाकाल मंदिर पहुंचे और बाबा महाकाल के दर्शन किए। भगवान महाकाल के दर्शन करने के बाद डीजीपी वी.के. सिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम पहुँचकर रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों की क्लास ली, और कानून व्यवस्था सहित अपराधों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस लेकर विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी। डीजीपी ने उज्जैन एसपी सहित रेंज के अन्य जिलों में की जा रही पुलिसिंग की सराहना की। हालांकि देवास एसपी चंद्रशेखर सोलंकी पर देवास में ही पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर द्वारा सेक्सुअल हैरेसमेंट और भाटपचलाना थाने के प्रभारी टीआई जीएस मंडौत पर देवास में पदस्थ आरक्षक द्वारा लगाए गए बलात्कार की शिकायत के मामले में कार्यवाही किए जाने के सवाल पर कहा कि, जांच में यह लोग दोषी पाए जाते है तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *