मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में भी करेंगे सभाएं

Uncategorized देश

देशभर में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच नागरिकता संशोधन कानून शुक्रवार से पूरे देश में लागू हो चुका है। सीएए के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शन के बीच खबर है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरे राज्यों में भी सभाएं करेंगे। एक तरफ जहां सीएए के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है तो वहीं बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाकर समर्थन जुटाने की कोशिश में लगे हैं। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के दूसरे राज्यों में भी सभाएं करेंगे। योगी आदित्यनाथ नागरिकता संशोधन कानून पर 11 जनवरी यानी शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 14 जनवरी को मकर सक्रांति के दिन बिहार के गया में लोगों को सीएए के बारे में समझाएंगे। 18 जनवरी को काशी, 19 जनवरी को गोरखपुर, 20 जनवरी को लखनऊ, 21 जनवरी को कानपुर, 22 जनवरी को मेरठ और 23 को आगरा के आजोयित कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *