इंदौर : जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता सक्रिय नजर आ रहे हैं। बूथ स्तर पर भी कार्यकर्ताओं की बैठक का सिलसिला जारी है। वही 8 फरवरी को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई के लिए होने वाले आयोजन के लिए इंदौर में भी तैयारियां जोर शोर से चल रही है, जिसके चलते विधानसभा चार के कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा चंदन नगर में एक बैठक की गई और भोपाल में होने वाले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के आयोजन को सफल बनाने के लिए बैठक बुलाई गई। कंग्रेस नेता सुरजीत सिंह चड्ढा के नेतृत्व में कंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुवाई के लिए इंदौर में कार्यकर्ताओं की बैठक मंगलवार को चंदन नगर में रखी गई। कांग्रेस नेता सुरजीत सिंह ने बताया कि 8 फरवरी को भोपाल में होने वाले राहुल गांधी के कार्यक्रम में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को मौजूद रहने का अनुरोध किया है। इस मौके पर शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी सुरजीत सिंह, विवेक खण्डेलवाल सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता मौजूद रहे। ब्यूरो रिपोर्ट न्यूज 29 इंडिया।
वक्फ संशोधन विधेयक पास होते ही विरोध शुरू, ग्वालियर में सड़क पर उतरे मुसलमान
वक्फ संशोधन बिल 2025 लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में भी पास हो गया. अब इसे राष्ट्रपति के पास भेजा गया है, जहां मुहर लगते ही…