
लखनऊ. प्रदेश में गर्मी का सितम जारी है. दिन में तपती धूप और रात में गर्म हवाओं से लोगों की तबीयत पर भी असर हो रहा है. चिलचिलाती धूप के चलते दिन में सड़कें खाली हो रही है. तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताई है. विभाग की मानें तो आज पूर्वी हिस्से में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. वहीं पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है.पूर्वी यूपी में बारिश, बादल गरजने और बिजली चमकने के साथ-साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवा भी चल सकती है. इतना ही नहीं रविवार को पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि होने की भी संभावना जताई गई है.
रविवार को सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर और महाराजगंज में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने की संभावना है. साथ ही सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर और उसके आसपास के इलाकों में भी बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवा चलने के आसार हैं.