
हलगाम आतंकी हमले में जान गंवाने वाले सुशील नथानियल की अंतिम यात्रा इंदौर में शुरू हो गई है। जूनी इंदौर कब्रिस्तान में ईसाई रीति रिवाज से उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी। इससे पहले सुशील नथानियल का शव परदेशीपुरा स्थित चर्च ले जाया जाएगा। यहां प्रार्थना की जाएगी।

इससे पहले बुधवार रात करीब 9 बजे सुशील नथानियल की पार्थिव देह इंदौर एयरपोर्ट लाई गई। यहां से शव को उनके घर B 68, वीणा नगर ले जाया गया। सीएम डॉ. मोहन यादव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। परिवार के प्रति शोक संवेदना जताई।
एलआईसी में अफसर थे सुशील, पत्नी सरकारी टीचर सुशील आलीराजपुर स्थित एलआईसी की सैटेलाइट शाखा में पदस्थ थे। वे 4 दिन पहले ही 21 वर्षीय बेटे ऑस्टिन गोल्डी, 30 वर्षीय बेटी आकांक्षा और पत्नी जेनिफर के साथ 18 अप्रैल को कश्मीर गए थे। जेनिफर खातीपुरा के सरकारी स्कूल में टीचर हैं। आकांक्षा सूरत में बैंक ऑफ बड़ौदा में फर्स्ट क्लास ऑफिसर जबकि ऑस्टिन बैडमिंटन खिलाड़ी है। परिवार मूल रूप से जोबट का रहने वाला है।
बता दें कि आतंकियों ने मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे पहलगाम की बैसारन घाटी में पर्यटकों पर फायरिंग की, जिसमें 27 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में इटली और इजराइल का एक-एक पर्यटक और 2 स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक मध्यप्रदेश गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।