फिल्मों के साथ ही वेब सीरीज में भी सक्रिय हैं संजय कपूर

संजय कपूर एक बार फिर अभिनेता के तौर पर सक्रिय हो गए हैं। ‘मिशन मंगल’ और ‘द जोया फैक्टर’ जैसी फिल्मों के अलावा वह ओटीटी प्लैटफॉर्म पर भी दिखे। काफी समय बाद उन्होंने परदे पर वापसी की है। संजय ने कहा कि स्क्रीन से दूरी की वजह यह रही कि अभिनेता के तौर पर जो पफिल्में मुझे मिल रही थीं, वह मुझे पसंद नहीं आ रही थीं। मैं किसी भ्रम में नहीं था कि मुझे लीड रोल मिलेगा, लेकिन मैं सिर्फ फिल्म करने के लिए फिल्म नहीं करना चाहता था। मैं अपने को अपनी आंखों में नहीं गिराना चाहता था कि मैं सिर्फ पैसे के लिए कर रहा हूं। मैं प्रॉडक्शन में चला गया। मैंने ‘तेवर’ बनाई। इस बीच, ‘लक बाय चांस’ या ‘शानदार’ जैसी फिल्में आईं, तो कर लीं। एक बड़ा टीवी शो ‘दिल संभल जा जरा’ किया। बाकी, हम जैसे ऐक्टर्स के लिए डिजिटल बेस्ड माध्यम बनकर उभरा है। उस पर मैं लीड के तौर पर एक फिल्म ‘बेढ़ब’ कर रहा हूं। इससे बैलेंस बना है कि अगर ‘द जोया फैक्टर’ या ‘मिशन मंगल’ में सपॉर्टिंग रोल है, तो वेब पर लीड रोल भी कर रहा हूं।
‘मिशन मंगल’ में लोकप्रिय सितारे थे। विद्या मेन रोल में थीं। अक्षय भी थे, लेकिन बाकी कलाकारों के भी स्पेशल मोमेंट्स थे। हम सबका एक अहम रोल था। जब मुझे इसके लिए फोन आया था, तो बताया गया था कि तुम्हारी स्टोरी मिशन का हिस्सा नहीं है, लेकिन विद्या की सोच बदलने में उसका अहम रोल होता है। यह एक इंपॉर्टेंट रोल था, इसलिए मैंने किया। इस स्टेज पर मैं किसी मुगालते में नहीं हूं कि मुझे मेन रोल ही मिलेगा या मैं पूरी फिल्म के हर फ्रेम में रहूंगा। मैं सिर्फ अच्छी फिल्मों का हिस्सा बनना चाहता हूं। मिशन मंगल में ऐसा ही था। ‘द जोया फैक्टर’ में भी ऐसा ही था।
अर्जुन और सोनम तो अब खुद सीनियर हो गए हैं, लेकिन आज की यह पीढ़ी बहुत तैयारी के साथ आती है। वह सब जानती-समझती है। जब मैंने अपना करियर शुरू किया था, तब मेरी पहली पिक्चर लगी नहीं थी, पर मैं पांच फिल्मों में एक साथ काम कर रहा था। मैं ‘प्रेम’, ‘राजा’, ‘कर्तव्य’, ‘बेकाबू’, ‘छुपा रुस्तम’, ‘हम तुम और वो’ (जो बनी ही नहीं), में लगातार काम कर रहा था, तो ‘प्रेम’ नहीं चली, पर ‘राजा’ ब्लॉकबस्टर हो गई। आज सभी ऐक्टर्स एक टाइम में एक फिल्म कर रहे हैं, तो अब उनके पास यह दिखाने का मौका नहीं है कि इसमें अच्छा नहीं किया, तो उसमें कर दिया। अब टैलंट नहीं दिखाया, तो सर्वाइव करना ही मुश्किल है।
मेरा बेटा जहान तो बहुत छोटा है। उसने एक रैंप वॉक किया था, क्योंकि कुणाल रावल (डिजाइनर) सोनम और अर्जुन का बहुत ही करीबी दोस्त है। जहान के लिए भी वह बड़े भाई जैसे हैं, तो जहान उनके लिए रैंप वॉक करके खुश था। लेकिन हां, शनाया अभिनय में आने के लिए पिछले तीन साल से ट्रेनिंग कर रही हैं। वह स्कूल से आती थी, फिर बास्केटबॉल के लिए जाती थी, फिर डांस क्लास के लिए जाती थी, शनिवार-रविवार को डिक्शन क्लासेज करती थी, तो वह तीन साल से इसके लिए मेहनत कर रही है, लेकिन कल को उसकी फिल्म आती है, तो लोग कहेंगे कि अरे, देखो पिक्चर मिल गई उसको, लेकिन लोगों को यह नहीं पता कि पिछले तीन साल में उसने कितनी मेहनत की है।

  • सम्बंधित खबरे

    आईटी कॉन्क्लेव-2025 में गूगल-माइक्रोसॉफ्ट करेंगी शिरकत:जीआईएस-2025 की घोषणाओं को निवेश में बदलने की पहल, 27 अप्रैल को होगा आयोजन

    इंदौर में आयोजित होने वाले आईटी कॉन्क्लेव में गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और एनवीडिया जैसी बड़ी कंपनियां उपस्थिति दर्ज कराएंगी।मध्य प्रदेश सरकार का विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग 27 अप्रैल को इंदौर के…

    ‘भारतीय सिनेमा के प्रतीक, देशभक्ति उनकी फिल्मों में झलकती थी’, मनोज कुमार के निधन पर पीएम मोदी

    अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार का 87 वर्ष की आयु में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया। अभिनेता को खासतौर पर अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाना…

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    व्यापार

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    भारत में स्मार्टफोन शिपमेंट्स में 6% की गिरावट, एपल को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    ये तीन स्टॉक्स बन सकते हैं सोमवार को सुर्खियां, निवेश से पहले जानिए पूरी डिटेल

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

    भारत-पाक तनाव के बीच सोना सस्ता या महंगा? जानें बड़े शहरों के भाव

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

     शेयर बाजार में लौटी हरियाली; सेंसेक्स 450 अंक उछला, निफ्टी में भी तेजी

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    पाकिस्तान से आयात पर प्रतिबंध लगाने से महंगी हो जाएंगी ये चीजें…

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone

    ऐपल चीन से हटाकर हिंदुस्तान में लगाएगा अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट , अब भारत में बनाये जायेंगे ज्यादातर iPhone
    Translate »
    error: Content is protected !!