
भोपाल। राजधानी में जिला अभिभाषक संघ के द्वि-वर्षीय निर्वाचन वर्ष 2023-25 के लिए 8 जनवरी को चुनाव हो रहे है। भोपाल में 8500 अधिवक्ता पंजीकृत है जिसमें से मध्यप्रदेश स्टेट बार कौंसिल की वेरीफिकेशन लिस्ट के अनुसार 4616 अधिवक्ता मतदाता अपने मतों का प्रयोग करेंगे।इस चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, सह-सचिव, कोषाध्यक्ष एवं पुस्तकालयाध्यक्ष तथा पुरुष/महिला कार्यकारिणी सदस्य के 24 पदों हेतु 96 प्रत्याशी मैदान में है। निर्वाचन को निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु मुख्य चुनाव अधिकारी के नेतृत्व में 17 अतिरिक्त मुख्य चुनाव अधिकारी लगभग 125 निर्वाचन अधिकारियों को नियुक्ति की गई है।जिला बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव के लिए 8 जनवरी की सुबह 8 बजे से शाम 5:30 बजे तक अदालत परिसर में मतदान होगा। अध्यक्ष पद के लिए प्रियनाथ पाठक, राजेश व्यास, दीपक खरे, जितिन राठौर और राजेश कुमार टंडन मैदान में हैं।