
भोपाल। मध्य प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है। तेज सर्द हवाओं ने ठिठुरन पैदा कर दी है। दूसरी तरफ कोहरा और बारिश का सिलसिला भी जारी है। घने कोहरे के कारण कई जगहों पर विजिबिलिटी घटकर 50 से 70 मीटर तक पहुंच गई है। राजधानी भोपाल में 4 दिनों से धूप नहीं खिली है। इधर गुना और सागर सहित कई जिलों में भी यही हाल है।रविवार को प्रदेश में सागर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। यहां रविवार को दिन का न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भोपाल दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा। यहां तापमान 17.5 डिग्री रहा। प्रदेश के 11 शहरों में टेंपरेचर 20 डिग्री से कम दर्ज किया गया है। इंदौर में कल देर रात तेज बारिश हुई है। इसके अलावा प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिली है। मौसम विशेषज्ञ के अनुसार सोमवार से नया मौसम तंत्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह 12 जनवरी तक बने रहने के आसार हैं। सोमवार को नर्मदापुरम इंदौर संभाग के जिलों के साथ ही सीहोर, भोपाल, रतलाम, उज्जैन, देवास, आगर मालवा, मंदसौर, उमरिया जिलों में गरज चमक के साथ बारिश हो सकती है।सीहोर, भोपाल, नर्मदापुरम, बुरहानपुर और खंडवा जिले में गरज चमक के साथ वज्रपात होने की चेतावनी जारी की गई है। इसके अलावा सागर, ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों के साथ किसी और सीहोर,भोपाल, रीवा, मऊगंज, नीमच, मंदसौर और मंडला जिले में घना कोहरा छाए रह सकता है। राजधानी भोपाल जिले में बादल छाए रह सकते हैं और घने कोहरे के साथ हल्की बारिश होने का भी अनुमान है।