भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के रिजल्ट से पहले ही विधानसभा सचिवालय ने नई विधानसभा गठन की तैयारियां शुरू कर दी है। दरअसल, सचिवालय ने माननीयों को घर खाली करने का निर्देश दिया है। 30 मौजूदा विधायकों को चिट्ठी भेजी गई है। एमपी विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ रहे विधायकों को नोटिस दिया गया है।एमपी विधानसभा चुनाव 2023 में जीतने वाले नए विधायकों के लिए आवास जुटाने की कवायद की जा रही है। 3 दिसंबर को चुनकर आने वाले नए विधायकों को आवास आवंटित होना है। विधानसभा सचिवालय ने राज्य सरकार को भी पत्र भेजा है। राज्य सरकार को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों के गेस्ट हाउस और रेस्ट हाउस रिक्त रखने को कहा गया है। नए विधायकों को परेशानी ना हो इसलिए यह फैसला लिया गया है।आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने 30 मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं दिया है। 30 विधायकों में जालम सिंह पटेल, आकाश विजयवर्गीय, नंदिनी मरावी, देवेंद्र वर्मा, राज्यवर्धन सिंह, मेवाराम जाटव सहित कई नाम शामिल हैं। प्रदेश में 17 नवंबर को 230 सीटों पर वोटिंग हुई हैं। 3 दिसंबर को मतगणना होगी।
वित्त राज्यमंत्री चौधरी बोले-मनी लांड्रिंग और आतंकवाद की फंडिंग पर कोई एक देश अंकुश नहीं लगा सकता
यूरेशियन ग्रुप की बैठक में गुरुवार को मप्र के राज्यपाल मंगू भाई पटेल और केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी शामिल हुई। अपने संबोधन में राज्यपाल मंगू भाई ने कहा कि…