पेशावर । पाकिस्तानी अभिनेत्री महविश हयात इन दिनों कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। मुसलमानों और इस्लाम से जुड़े मुद्दों के पक्ष में काफी मुखर रहने वाली महविश को डांस और उनकी ड्रेस की वजह से ट्रोल किया जा रहा है। महविश पाकिस्तान के नागरिक सम्मान तमगए-इम्तियाज से सम्मानित हो चुकी हैं। उन्हें हाल में पांच सर्वाधिक लोकप्रिय मुस्लिम महिलाओं में चुना गया था। उन्हें नार्वे में प्राइड ऑफ परफार्मेस अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था। वह बॉलीवुड पर यह आरोप लगाने में कभी पीछे नहीं रहतीं कि इसकी फिल्मों में मुसलमानों और पाकिस्तान की बेहद नकारात्मक छवि पेश की जाती है। लेकिन, अब उन्हीं के देश में कुछ कट्टरपंथी उनकी नकारात्मक छवि पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।ह्यूस्टन में पाकिस्तानी कला जगत के एक अवार्ड फंक्शन में महविश को साथी कलाकार अहसन खान के साथ डांस पेश करना था। इसके रिहर्सल से जुड़ी तस्वीरें व वीडियो महविश ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। इसमें वह गुलाबी रंग की एक अत्याधुनिक ड्रेस में डांस करतीं नजर आईं। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, ‘क्या यह आपको हॉट लगा। उनके कई प्रशंसकों को यह काफी पसंद आया लेकिन कई अन्य अभिनेत्री पर ‘अश्लीलाता’ के नाम पर बरस पड़े।
तुर्की में भारतीयों की ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ रोकने की मांग, जानें हर साल कितनी होती हैं शादियां?
भारत और पाकिस्तान के तनाव में तुर्की को पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ गया। दरअसल, भारत में बायकॉट तुर्की ट्रेंड करने लगा है। यही नहीं, इस पर भारतीयों ने…